एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट द्वारा उत्तरी भारत में पहली रेडिएशन की एडवांस्ड तकनीक "स्टीरियोटैक्सी कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट एवं मेडिकल फिजिस्ट हेतु यूपी मेडिकल काउन्सिल से 3 आवर्स के लिए अनुमोदित एक दिवसीय अग्रणी स्टीरियोटैक्सी व्याख्यानों की एक व्यापक श्रृंखला एवं व्यावहारिक कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन एपेक्स एकेडेमी ऐक्टिविटी के अंतर्गत किया गया।
एपेक्स हॉस्पिटल के चेययरमैन डॉ. एसके सिंह एवं मैक्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. गगन सैनी की पेट्रानशिप और एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट की एचओडी एवं निदेशिका क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अंकिता पटेल एवं मैक्स दिल्ली की रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट डॉ. रश्मी शुक्ला के नेतृत्व में एपेक्स की क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ.नेहा गुप्ता, डॉ. गौरव गोस्वामी, कामाक्षी हॉस्पिटल चेन्नई की डॉ. सिडोनिया, एपेक्स के रेडिएशन सेफ़्टी ऑफिसर मेडिकल फिज़िसिस्ट डॉ. उपेन्द्र गिरी, अर्नब महापात्रा, मंजूलिका, अबू सकिब और सुधांशु शेखर एसोसिएट कंसल्टेंट डॉ. सुबूही जाफ़र द्वारा कम समय में सटीक विधि से सामान्य कोशिकाओं कम से कम क्षति पहुचाए महत्वपूर्ण नैदानिक परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए शरीर के किसी भी हिस्से जहां सर्जरी की संभावनाएँ कम होती है जैसे ब्रेन, फेफड़े, लिवर आदि में, उसे लक्ष्यबद्ध करके है केवल उसे ही हाई डोज़ रेडिएशन द्वारा न्यूनतम विषाक्ता के साथ कैंसर के इलाज की नवीनतम स्टेरियोटेक्सी पद्धति के अंतर्गत छोटे एरिया में सटीक लक्ष्य बद्ध रेडिएशन सटीक आधुनिक इमेजिंग, सिमुलेशन, योजना और खुराक वितरण प्रौद्योगिकियों में प्रयुक्त होने वाले उपकरण जैसे हाई डेफनीशन वर्शा एचडी, एक्टिव ब्रीदिंग कोऑर्डिनेटर, हेक्सा पॉड, फैन्टम, मल्टी लीफ कोलोमेटर आदि पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। वर्कशॉप के पूर्व देश भर के अग्रणी संस्थानों एचसीजी मुंबई, मैक्स दिल्ली, अपोलो चेन्नई एवं कोलकत्ता, एम्स नागपुर, महात्मा गांधी कैंसर संस्थान विशाखापत्तनम, पारस गुरुग्राम, फोर्टिस गुरुग्राम, कामाक्षी हॉस्पिटल चेन्नई, एपेक्स वाराणसी, टाटा मुंबई एवं वाराणसी, आईएमएस बीएचयू, मोतीलाल एवं कमला नेहरू प्रयागराज, कैंसर हॉस्पिटल गोरखपुर, लंग क्लिनिक वाराणसी से आमंत्रित कैंसर विशेषज्ञों एवं सम्मानित संकाय सदस्यों द्वारा स्टीरियोटेक्सी का प्रयोग कर इलाज करने हेतु एक व्याख्यान श्रृंखला का भी आयोजन किया गया।