MENU

एपेक्स ने आयुष्मान भारत के अंतर्गत किया 22 हज़ार मरीजों का निःशुल्क इलाज



 30/Apr/24

एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर एपेक्स की निदेशिका कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकिता पटेल, निदेशक वरिष्ठ स्पाइन एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल, डीएमएस स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनुपमा सिंह, आयुष्मान टीम के चिकित्सकों कैंसर रिहैब विशेषज्ञ डॉ. दिबयेन्दु रॉय, डॉ. सौम्याश्री, आयुष्मान मित्रों सुनील पाल, भागीरथ पांडे, मनोज कुमार, ललिता, अमन, धीरज  एवं नर्सिंग स्टाफ संग केक काट कर मनाया आयुष्मान भारत दिवस। 
एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह चीफ कोर्डिनेटिंग ऑफिसर डॉ. एके सिंह, कॉर्पोरेट प्रबंधक विपिन तिवारी, डॉ विशाखा, एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव एवं आयुष्मान चिकित्सक टीम द्वारा किए गए सराहनीय समन्वय, प्रचार-प्रसार एवं मरीजों को प्रदान किए गए सहयोग की प्रशंसा करते हुए अवगत कराया कि एपेक्स द्वारा गत 5 वर्षों में लगभग 22 हज़ार मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है जिसमें अब तक कैंसर के सम्पूर्ण उपचार रेडिएशन, सर्जरी, कीमो, रिहैब, पैट सीटी स्कैन आदि हेतु लगभग 12 हज़ार, हड्डी रोग के जोड़ प्रत्यारोपण, स्पाइन सर्जरी, पौली ट्रौमा, फ्रेक्चर आदि के 2 हजार, कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर के 3 सौ, पाइल्स, पित्त की थैली, पथरी, हर्निया आदि जनरल सर्जरी के 7 सौ, गर्भाशय, स्तन, प्रसव आदि स्त्री रोग के 3 सौ, सुपर स्पैशलिटी गुर्दा रोग, न्यूरो सर्जरी, पेट एवं लिवर आदि के 12 सौ, बुखार, डायरिया, डेंगू, बीपी, पेट दर्द, श्वसन आदि सामान्य रोगों के 3 हजार, आँख, नाक कान गला, दंत आदि रोगों के 1 हजार मरीज शामिल हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7939


सबरंग