वाराणसी में गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है ऐसे में अनजाने रोगों के साथ शरीर को कैसे बचायें यह एक बड़ा सवाल बन चुका है। चिकित्सकों की तो माने उनका कहना है बिना जरूरी काम के इस प्रचंड धूप में निकलने से मना कर रहे हैं। बहरहाल गर्मी में तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में सभी को अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि गर्मी के कारण व्यक्ति को हैल्थ से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गर्मियों में खान-पान को लेकर बरती गई लापरवाही आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए इस मौसम में आपको अपने लाइफस्टाइल और खान-पान में भीषण गर्मी का कहर शुरू होता हुआ नजर आ रहा है। गर्म हवा के झोंकों के बीच दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। अब गर्मी बढऩे के आसार दिखाई दे रहे हैं। गर्मी में तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में सभी को अपनी सेहत का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि गर्मी के कारण व्यक्ति को हैल्थ से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। गर्मियों में खान-पान को लेकर बरती गई लापरवाही आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए इस मौसम में आपको अपने लाइफस्टाइल और खान-पान में जरूर बदलाव करना चाहिए। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप गर्मी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से अपना बचाव कर सकते हैं। सबसे पहली और जरूरी बात ब्रेकफास्ट जरूर करें। ये आपको सारा दिन एनर्जेटिक रहने में मदद करता है। इसलिए सुबह घर से निकलने से पहले हेल्दी खाना खाएं। आप सुबह चाय कॉफी की जगह पर ग्रीन टी पी सकते हैं। इसके अलावा उपमा, दलिया, पोहा और फल भी बेहतरीन ऑप्शन है। वैसे तो हमेशा ही मसालेदार खाने से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है लेकिन गर्मियों में ये और ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप ज्यादा मसालेदार और फ्राई चीजें न खाएं। क्योंकि इन्हें खाने से आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। खासकर आपको पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कि गैस, ब्लोटिंग और अपच जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए गर्मियों में तेल और मिर्च-मसालों का इस्तेमाल कम करें।
गर्मियों में ठंडी चीजें खाना तो अच्छा लगता है लेकिन हम आपको इससे दूर रहने की ही सलाह देंगे। क्योंकि लोग गर्मी आते ही ठंडी चीजें खाना शुरू कर देते हैं और ये सर्द गर्म का कंबीनेशन उनकी तबीयत को खराब कर सकता है। इसलिए आप बहुत ज्यादा ठंडी चीजें न खाएं और न ही ठंडा पानी पिएं, खासकर एकदम धूप से आने के बाद। आप रूम टेंप्रेचर जितनी ठंडी चीज ही खाएं। गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या बेहद आम है, क्योंकि इस समय हमें पानी की ज्यादा जरूरत होती है इसलिए डिहाइड्रेशन से बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहना बहुत जरूरी है। शरीर में पानी की कमी हो जाने से चक्कर, सिर दर्द, उल्टी जैसा महसूस हो सकता है। कोशिश करें कि गर्मियों में 2 से 3 लीटर पानी जरूर पिएं। इसके साथ ही आप नींबू पानी, नारियल पानी या फिर छाछ का सेवन करें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही बेहद जरूरी है कि आप ताजा जूस पिएं। क्योंकि गर्मियों में सॉफ्ट ड्रिंक्स की जगह ताजा जूस पीना फायदेमंद होता है। इसके अलावा आप स्मूदी भी पी सकते हैं। क्योंकि कई लोगों की आदत होती है बाहर गर्मी से आते ही घर में आकर एकदम से नहाने चले जाते है। बाहर से आने के बाद शरीर का टेंप्रेचर काफी बढ़ा हुआ होता है, ऐसे में शरीर पर पानी गिरने से हमारे शरीर का टेंप्रेचर बिगड़ जाता है। ऐसे में सर्दी, जुकाम और सिर दर्द की समस्या हो सकती है। इसलिए बाहर से आने के बाद थोड़ा नॉर्मल होने के बाद ही नहाएं।