भारतीय कुश्ती संघ द्वारा वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स मेडिसन एवं लीगामेन्ट इंजरी विभाग द्वारा विशेषज्ञ डॉ. स्वरूप पटेल एवं डॉ. अमित झा की देख-रेख में 25 राज्यों से विभिन्न वर्गों में भाग लेने वाले राष्ट्रीय पहलवानों को कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान चोटिल होने अथवा किसी इंजरी हेतु फिजियों मेडिकल फर्स्ट-एड प्रदान किया गया।
स्पोर्ट्स मेडिसन फैकल्टी डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. सुरभि आर्या के नेतृत्व में अंकित चौरसिया और अदिति जायसवाल की फिजियों मेडिकल रिहैब टीम द्वारा प्रतियोगिता के दौरान लगभग 200 पहलवानों को कंधा उतरने, घुटने की चोट जैसे लैटरल, कोलैटरल लीगामेंट, टखने की मोच, मुहँ से खून आना, हेड एंड नेक इंजरी, पसली की हड्डी का फ्रैक्चर, मांस पेशियों का टूटना आदि के लिए क्रायोथेरेपी, काइन्सियोलॉजी टैपिंग, सॉफ्ट टिश्यू रिलीज, ड्रेसिंग, हाइड्रेशन एनर्जी ड्रिंक एवं दवा देते हुए मेडिकल फर्स्ट-एड एवं फिजियोथेरेपी प्रदान की गई। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय पांडे द्वारा संयोजक राजीव सिंह, उत्तरप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करन भूषण सिंह एवं वाराणसी कुश्ती संघ के संरक्षकों सुशील सिंह एवं अशोक अग्रवाल की उपस्थिति में एपेक्स हॉस्पिटल की फिजियों मेडिकल रिहैब टीम के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।