MENU

एपेक्स नर्सिंग कॉलेज ने भवानीपुर गाँव मे किया मलेरिया के प्रति जागरूक



 26/Apr/24

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा संचालित नर्सींग कॉलेज के कम्यूनिटी विभाग ने ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आरजी लाइन ब्लॉकज के भवानीपुर गाँव में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। सीएचसी आराजी लाइन के चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र से इस रैली को मलेरिया रोग के खिलाफ जागरूकता फैलाने और समुदाय को इस स्वास्थ्य समस्या के खिलाफ साक्षर बनाने के उद्देश्य से रवाना किया। 
एपेक्स नर्सिंग कॉलेज की उप प्रधानाचार्य प्रो गीता बाबू, सहायक प्रोफेसर राकेश वर्मा एवं श्रद्धा के संचालन एवं ग्राम प्रधान इंदू देवी के सहयोग से बीएससी, जीएनएम एवं एएनएम नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से गाँव के लोगों को मलेरिया रोग की पहचान, बचाव, और उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त कराई गई। साथ ही, मलेरिया के मोस्किटो एवं रोग के प्रसार को रोकने के लिए साधारण उपायों पर ध्यान दिलाया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं की महत्वपूर्णता और स्वास्थ्य सुधार के लिए संचारी एवं असंचारी रोगों के बारे में समझने हेतु प्रेरित करने के लिए मलेरिया जागरूकता आयोजन की सराहाना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7506


सबरंग