MENU

भगवान महावीर जयन्ती पर निकली शोभायात्रा का संकल्प संस्था ने आरती उतारकर किया स्वागत



 23/Apr/24

श्री दिगंबर जैन समाज वाराणसी द्वारा जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2623वीं  जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा का चौक स्थित श्री कन्हैयालाल गुलालचंद सर्राफ़ पर संकल्प संस्था द्वारा भगवान महावीर की आरती कर पुष्प वर्षा की गई और शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा भगवान के भजन ‘‘धन धन तेरस की भये महावीरा’’ का गायन किया गया। साथ ही यात्रा में शिकंजी एवं जल सेवा की गई। इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने भगवान महावीर के दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करने की बात करते हुए कहा कि भगवान महावीर के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं, महावीर जी का तो मानना था कि अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है जो सबके कल्याण की कामना करता है। किसी के अस्तित्व को मिटाने की अपेक्षा उसे शांति से जीने दो, तभी विश्व कल्याण संभव है। जैन धर्म गुरु का यह उपदेश जियो और जीने दो, शाकाहारी बनो, सादा जीवन, उच्च विचार, संयम को अपनाकर ही हम विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकते है।

इस अवसर पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, आलोक जैन, हर्षित जैन, भूपेन्द्र जैन, विनोद जैन, हरेकृष्ण अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल ‘‘कर्णघण्टा’’, विष्णु जैन, निधी बाजपेयी, अर्चना शर्मा, परितोष भट्टाचार्या, प्रतिमा जी, प्रतिभा जी, लव अग्रवाल, श्रुति जैन, गिरधर अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, करनघंटा, प्रमोद कुमार, रंजनी यादव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5059


सबरंग