MENU

तीसरे चरण तक भाजपा चुनाव से बाहर हो जाएगी : शाहनवाज़ आलम, कांग्रेस नेता



 23/Apr/24

अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 141 वीं कड़ी में कहा कि भाजपा की दस साल की सरकार से उसके समर्थकों में इतनी निराशा है कि वोट करने भी नहीं जा रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग के बाद से ही भाजपा धराशायी होना शुरू हो गयी है। तीसरे चरण तक भाजपा मैदान से ही बाहर हो जाएगी। 4 जून को दस साल का अंधकार युग खत्म होने जा रहा है। 

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पहले चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों में से 6 सीटें गठबंधन जीत रहा है। पूरे देश में हुए 106 सीटों पर भी अस्सी प्रतिशत सीटें गठबंधन को मिलने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि दलितों और मुसलमानों में कांग्रेस के प्रति वैसा ही उत्साह दिख रहा है जैसा 1989 तक दिखता था। ये फिर से विकास की राजनीति की वापसी का संकेत है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा द्वारा समाज को विभाजित करने का कोई भी एजेंडा नहीं चल पा रहा है क्योंकि लोगों को भाजपा की असलियत समझ में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की किसान न्याय, युवा न्याय, हिस्सेदारी न्याय, श्रमिक न्याय और नारी न्याय की गारंटी के आगे भाजपा के फ़र्ज़ी गारंटी को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6644


सबरंग