MENU

छात्र-छात्राओं को "यशस्वी दीश अमृत स्कॉलास्टिक अवार्ड्स"-2024 से सम्मानित किया गया



 20/Apr/24

डैलिम्स सनबीग ग्रुप ऑफ स्कूल्स की रोहनियों एवं Confident पहडिया शाखाओं की सत्र 2023-2024 के प्राइमरी एवं सीनियर कक्षाओं के मेधावी एवं विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को "यशस्वी दीश अमृत स्कॉलास्टिक अवार्ड्स"-2024 से सम्मानित एवं पुरस्कृत करने हेतु रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समारोह का आयोजन डैलिम्स सनबीम स्कूल के रोहनियाँ शाखा के गॅल्टीपरपज हॉल में हुआ। इस हर्षपूर्ण अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अखिलेश सिंह रघुवंशी रहे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रोफेसर एवं निदेशक अखिलेश सिंह रघुवंशी (पर्यावरण और सतत् विकास संस्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय), डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के अध्यक्ष डॉ प्रदीप 'बाबा' गधोक, निर्देशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर गधोक, अतिरिक्त निदेशिका द्वय श्रीमती फिज़ा मधोक एवं श्रीमती अलिशा मधोक वालिया, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमित कौर, श्रीमती पूनम श्रीवास्तव एवं श्रीमती तुलिका सक्सेना (सी. सी. ओ.) ने सामूहिक रूप से विद्यालय के संस्थापक द्वय मैडम 'दीश इशरत' एवं डॉ 'अमृतलाल इशरत की छायाप्रति पर गाल्यार्पण अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात अध्यक्ष महोदय ने मुख्य अतिथि को बुके, उत्तरीय एवं उपहार भेंट कर स्वागत किया।

तदोपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के भारतीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्रों की धमाकेदार प्रस्तुति एवं स्वागत गीत द्वारा मुख्य अतिथि, पदाधिकारीगण एवं उपस्थित सभी गणमान्य का अभिनंदन किया। इसी क्रम में दर्शकों के मनोरंजन एवं छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये।

 

हर्षातिरेक के इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विद्यालय समूह के अध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा प्राइमरी के प्रथम डैजलर्स को वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में रू. 15,000, स्वर्णपदक एवं प्रमाण-पत्र एवं द्वितीय डैजलर्स को रू. 7,500 / रजत पदक एवं प्रमाणपत्र भेंट की गयी। इसी क्रम में सीनियर कक्षाओं में प्रथम डैजलर्स को रू.40,000 स्वर्णपदक एवं प्रमाणपत्र एवं द्वितीय डैजलर्स को रू. 20,000, रजत पदक एवं प्रमाणपत्र देकर छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन से बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संस्था के अध्यक्ष महोदय ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इन उपलब्धियों का श्रेय इनके स्वयं के परिश्रम, लगन के साथ-साथ विद्यालय का सुव्यवस्थित शैक्षणिक वातावरण, कर्मठ, अनुभवी अध्याषकगण एवं जागरूक माता-पिता को जाता है

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8337


सबरंग