MENU

अब न्यायालय के ई-सेवा केन्द्र में स्थापित किओस्क मशीन द्वारा अपने वादों के बारे में प्राप्‍त करें जानकारी



 19/Apr/24

वाराणसी। जनपद न्यायालय परिसर स्थित ई-सेवा केन्द्र में स्थापित किओस्क मशीन द्वारा अपने वादों के बारे में अद्यतन स्थिति व जानकारी एक क्लिक करने पर प्राप्त की जा सकती है। सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि आमजन को उनके केसों की जानकारी प्रदान करने हेतु न्यायालय परिसर स्थित 16-कक्षीय न्यायालय भवन के भूतल पर मशीन स्थापित है। आमजन को उक्त जानकारी प्राप्त कराने में सहायता पहुँचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पराविधिक स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाई गयी है। पराविधिक स्वयं सेवकगण द्वारा उक्त मशीन के माध्यम से वादकारियों को उनके केसों के बारे में अधतन जानकारी प्रदान करने में सहायता पहुँचायी जा रही है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आमजन से अपील की गई है कि उक्त मशीन के माध्यम से अपने वादों की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हों।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8324


सबरंग