MENU

38 लावारिश दो पहिया वाहनों की थाना लंका में हुई नीलामी



 18/Apr/24

पुलिस महानिदेशक, लखनऊ, उप्र चलाये गए “आपरेशन क्लीन” अभियान के परिपेक्ष्य में पुलिस आयुक्त  कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा माल निस्तारण हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 17.04.2024 को थाना लंका परिसर में लावारिश वाहनों के निस्तारण हेतु विधिक कार्यवाही अमल में लाते हुए उपरोक्त वाहनों की सार्वजनिक नीलामी हेतु पुलिस उपायुक्त द्वारा टीम गठित करते हुए आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में उक्त वाहनों की सार्वजनिक नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित की गयी। जिसमें विभिन्न संस्थानों के कुल 09 ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त ठेकेदारों में से जय प्रकाश गुप्ता पुत्र लल्लन गुप्ता निवासी कंचनपुर, डीएलडब्लू रोड, चितईपुर चौराहा, वाराणसी (गुप्ता ट्रेडर्स) जीएसटी नं. 09CHTPG3424L1ZV द्वारा सर्वाधिक बोली मु. 1,81,000 (एक लाख इक्यासी हजार) लगायी गयी। अन्य किसी ठेकेदार द्वारा इससे अधिक की बोली नहीं लगायी गयी। अतः उक्त 38 अदद लावारिश वाहनों को कुल 181000 रुपया मूल्य पर 18% GST के साथ श्री जयप्रकाश गुप्ता उपरोक्त के पक्ष में नीलाम किया गया।

नीलामी हेतु गठित टीम में धनन्जय मिश्र, सहायक पुलिस आयुक्त, शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, राहुल राय, हेड मोहर्रिर, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6068


सबरंग