MENU

गेहूं आगजनी के पीड़ितों से मिले भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी



 13/Apr/24

विगत दिनों जिला चंदौली के ग्राम गंजबसनी में आधे दर्जन किसानों की गेंहू की खड़ी फसल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिससे किसानों की लगभग 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आज आगजनी से पीड़ित किसानों से भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने मिलकर हर संभव मदद के साथ ही आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं के प्रति संवेदनशील है एवं जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही है सरकार पूरी तत्तपरता ईमानदारी से पीड़ित परिजनों के मदद का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि हम सब पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव मदद करेगे। इस घटना में जो भी लाभ परिजनों को मिलने वाला है उसके लिए जिला प्रशासन व तहसील प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के साथ ही साहब मिश्रा, रामजी मिश्रा, अरुण मिश्रा, जय करण मिश्रा , संतोष कुमार, अमित कुमार, प्रदीप कुमार, दिनेश कुमार, सूरज पाण्डेय, दया राम, बुद्धू राम, मुन्ना राम सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4664


सबरंग