भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले 16 संगठनात्मक जिलों की 14 लोकसभा क्षेत्रों में पांचवें, छ्ठे एवं सातवे चरण में मतदान होना है। और इन 14 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव सम्बंधित कार्यक्रमों की मानिटरिंग के लिए क्षेत्रीय स्तर पर चुनाव प्रबंधन समिति बनाई गयी है जो सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की मानिटरिंग करेंगी।
उक्त बातें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय में सम्पन्न हुई क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने आगे कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर बड़ी जीत के लक्ष्य के साथ काम रही है। कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एवं कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर प्रदेश की सभी 80 सीटें जिसमें काशी क्षेत्र की 14 सीटें शामिल है, पार्टी को बडे मार्जिन से जीत हासिल होगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर निरंतर संवाद एवं सम्पर्क कर रहे है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति को तेरह विभागों में बांटा गया है इन विभागों का दायित्व वरिष्ठ एवं अनुभवी क्षेत्रीय पदाधिकारीयों को सौंपा गया है और सबकी जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को है। कहा कि आज से जोड़ा जाए तो हमारे पास 50 दिन का समय शेष है। इन पचास दिनों हमें पुरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना है।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि काशी क्षेत्र की सभी चौदह लोकसभा क्षेत्रों में बूथ प्रबंधन से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदि की सभाओं एवं कार्यक्रमों की व्यवस्था व उसके नियोजन की मानिटरिंग करना एवं समय समय पर दिशा निर्देश देना क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति का महत्वपूर्ण दायित्व है। कहा कि क्षेत्रीय चुनाव प्रबंधन समिति भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया से सारी मानिटरिंग का कार्य करेंगी।
बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल ने किया।
बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, नागेंद्र रघुवंशी, राकेश शर्मा, आशीष बघेल, राजेश राजभर, प्रदीप अग्रहरि,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, नंद जी पांडेय, जय सिंह, विजय गुप्ता, अरविंद पांडेय, डॉ. अशोक राय, संदीप केशरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के कैंट विधानसभा अन्तर्गत रविदास मंडल के बूथ संख्या 130 सुंदर पुर में घर घर जाकर वोटर पर्ची का वितरण किया।
इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों की चर्चा की। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पुरी दुनिया में भारत के साथ साथ काशी का भी गौरव बढ़ा है। 2014 के पहले की काशी और आज की काशी में जमीन आसमान का अंतर है।