वाराणसी। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि गर्मी के दृष्टिगत चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, प्राईवेट वार्ड, आयुष्मान वार्ड, ट्रामा सेंटर, महिला चिकित्सालय एवं ओ०पी०डी० में मरीजों हेतु वाटर कूलर एवं पंखे की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, जो क्रियाशील अवस्था में है। इतना ही नही पावर बैकअप हेतु जनरेटर की सप्लाई के अतिरिक्त सभी जगह इन्वर्टर भी लगाये गये हैं। वर्तमान में मेडिकल वार्ड का वाटरकूलर क्रियाशील अवस्था में है।
डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि चिकित्सालय के ओ०पी०डी०, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, आपरेशन थियेटर, आयुष्मान प्राईवेट वार्ड में ए०सी० लगाये गये हैं। वर्तमान में उपरोक्त वर्णित सभी वार्डो के ए०सी० क्रियाशील अवस्था में है (प्राईवेट वार्ड के 03 कमरों की ए०सी० का मरम्मत कार्य किया जा रहा है)। मरीजों को शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था हेतु 02 आर0ओ0 प्लांट लगाये गये है, जो क्रियाशील है। चिकित्सालय में 09 वाटर कूलर, 18 ए0सी0, 09 कैसेट ए०सी० एवं आपरेशन थियेटर में सेन्ट्रलाईज्ड ए०सी० लगे हैं, जो क्रियाशील अवस्था हैं। इसके अतिरिक्त जहां ए०सी० नहीं है, वहां मरीजों हेतु एयर कूलर एवं पंखों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।