प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने तीनों माँग पूरी करने के लिए सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि बीते 5 अप्रैल को आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसासुर घाट पर शुक्रवार की शाम सीवर साफ करने के लिए टैंक में उतरे मजदूर "घूरेलाल" की दम घुटने से मृत्यु हो गयी थी जो मजदूर मच्छोदरी निवासी था, मैं मजदूर के निवास स्थान पहुँच अपनी शोक - संवेदना व्यक्त किया था व उसी दिन हम सरकार से तीन मांगे भी रखे थे।
1 - मृतक को 1 करोड़ मुआवजा मिले।
2 - जिम्मेदार कम्पनी पर मुकदमा दर्ज हो।
3 - मृतक के परिजन को 1 सरकारी नौकरी।
लेकिन अभी तक परिजन को सिर्फ 29 लाख ही मिले है।शेष धनराशि कब मिलेंगा? क्योंकि मृतक ही अपने घर का पालन - पोषण करता था। साथ ही जिम्मेदार कम्पनी के ऊपर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और न ही सरकार द्वारा मृतक के परिजन को 1 सरकारी नौकरी देने की अभी तक घोषणा हुई। आखिर गरीब परिवार के प्रति सरकार का ऐसा संवेदनहीन रवैया क्यों है? अगर यह तीनों मांग 72 घण्टे में पूरी नहीं हुई तो हम सब इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ प्रधानमंत्री जी संसदीय कार्यालय का घेराव करेंगें।