वाराणसी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा के प्रांगण में मतदान जागरूकता के उद्देश्य से वोटिंग अवेयरनेस सेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सनबीम समूह के ऑनरेरी डायरेक्ट हर्ष मधोक, मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा सदस्य विधान परिषद जिला अध्यक्ष वाराणसी, कुलदीप सिंह, जिला मंत्री प्रभारी न्यू वोटर समिति वाराणसी लोकसभा, रनिका जायसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा उत्तर प्रदेश, अमन सोनकर जिला अध्यक्ष यूथ विंग वाराणसी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया।
मुख्य अतिथियों ने मतदान के प्रति अपने विचारो को साझा करते हुए कहा कि मतदान देश का उत्सव है अतः इस उत्सव में हर भारतवासी को उत्साह पूर्वक शामिल होना चाहिए,और हम सब के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि हमें मतदान करने का अधिकार प्राप्त है क्योंकि हम सरहद पर जाकर तो देश की रक्षा नहीं कर सकते किंतु अपने मत का प्रयोग करके हम देश की सेवा अवश्य कर सकते है। अपने मत का प्रयोग करके एक सशक्त सरकार चुन सकते हैं, वह सशक्त सरकार हमें सुरक्षित एवम् समृद्ध भारत दे सकती है। याद रखिए जब एक देश सुरक्षित होगा तभी हम सुरक्षित होंगे और हम तभी सुरक्षित होंगे जब हमारा देश एक सशक्त हाथों में होगा। अतः हमारा दायित्व बनता है कि हम अपने मत का प्रयोग करें और हर भारतवासी का नैतिक कर्तव्य है कि वह इस मतदान के महायज्ञ में अपनी मत रूपी आहुतियां दें तभी यह यज्ञ सफल होगा।
महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में प्रश्न भी पूछे गए जिनका उत्तर मुख्य अतिथियों ने बड़ी आत्मीयता से दिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया, उन्होंने कहा कि हमारा सबसे यही अनुरोध और यही आवाह्न है कि हर कोई अपने मत का प्रयोग करें और एक सशक्त सरकार चुन कर लाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रवक्ता डॉ पूजा सिंह ने किया।