दिनांक 06.04.2024 को अमरा बाईपास स्थित डा० अमर अनुपम मल्टी स्पेशिएलिटी डेन्टल हाॅस्पिटल में इण्डियन डेन्टल एसोशिएशन वाराणसी शाखा एवं नाॅरिस कम्पनी के संयुक्त त्वाधान में 02 दिवसीय डेन्टल इम्प्लान्ट कोर्स का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन आई०डी०ए० के सचिव डा० अमर अनुपमए अध्यक्ष डा० मनोज श्रीवास्तवए स्पीकर एवं ट्रेनर प्रो० डा० फरहान दुर्रानीए डा० अर्चना सैनीए डा० राजकुमार चैबेए डा० मीना सिंह एवं डा० जसलोक सिंह द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। उक्त डेन्टल इम्पलान्ट कोर्स करने के लिये पूर्वांचल के विभिन्न जिलो से लगभग 45 दन्त चिकित्सक भाग ले रहें हैए जिसमें उन्हें इम्प्लांट सम्बन्घित बेसिक जानकारी सहित सी०बी०सी०टी० 3डी डेन्टल स्कैन का बारीकी से अध्ययन कर पेशेन्ट के दाॅतों में सही साइज का इम्प्लांन्ट जबडे़ में कब और कैसे लगायें की जानकारी दी गयी एवं सभी डाक्टरों से एक-एक इम्लान्ट डीमी माॅडल पर कराया गया व 06 मरीजों पर लाइव सर्जरी भी करके दिखाया गया। आई०डी०ए० के सचिव डा० अमर अनुपम ने बताया कि अपने अस्पताल में डेन्टल एकेडमी के कार्स समयण-समय पर आयोजित किये जाते हैं। और नेशनल और इन्टरनेशनल स्पीकर को आमंत्रित कर वाराणसी सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आने वाले डाक्टरों को पंजीकृत कर उन्हें अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षित कर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिससे देशण-दुनिया में दंत रोग सम्बन्धी नयेण-नये तकनीकों पर चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाता है। इस कार्यक्रम के संयोजक नाॅरिस इम्प्लान्ट कम्पनी के मैनेजर नितेश मिश्रा रहे। इस मौके पर डा० मुरारी शर्माए डा० प्रवीण कुमारए डा० संजय सिंहए डा० प्रशान्त सिंहए डा० अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन दिनांक 07-04-2024 को मुख्य अतिथि डा० अशोक राय पूर्व अध्यक्ष आई०एम०ए० एवं काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा द्वारा किया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डब्लयू०एच०ओ० के 2024 के थीम मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार रखा गया है। और आज के दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सकों द्वारा संगोष्ठी करते हुये निःशुल्क चिकित्सकीय स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन समाज के हित एवं कल्याण के लिये बहुत ही जरूरी है।