MENU

एपेक्स नर्सिंग कॉलेज ने छात्रों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक



 07/Apr/24

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी के सहयोग से इस वर्ष की थीम मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार को केंद्रित करते हुए एएनएम, जीएनएम, बीएससी, एमएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया। मुख्य अतिथि उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य महा-निदेशालय के पूर्व निदेशक डॉ. प्रसन्ना एवं डॉ. लिली श्रीवास्तव द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस के सिंह, निदेशिका डॉ. अंकिता पटेल, प्रधानाचार्य डॉ. आर जोहंसी रानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
मुख्य अतिथि डॉ. प्रसन्ना ने विडियो के माध्यम से स्वास्थ्य के महत्व को साझा करते हुए स्वस्थ जीवनशैली के लाभों को अनुभव करने और स्वस्थ संवेदनशीलता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य हमारा सबसे बड़ा धन है और इसे संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है और इस के लिए दिनचर्या को नियमित करते हुए पौष्टिक आहार का सेवन एवं शारीरिक व्यायाम अत्यंत आवश्यक है। पीजी ट्यूटर एकता ने उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवा पर पीपीटी के माध्यम से और नर्सिंग छात्रों ने स्किट एवं पोस्टर प्रस्तुतीकरण द्वारा समस्त प्रतिभागियों को जागरूक किया। सत्र का संचालन नर्सिंग फैकल्टी मानाश्री चक्रबर्ती द्वारा किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9055


सबरंग