MENU

अवैध निर्माण को वीडीए ने किया सील



 06/Apr/24

वीडीए द्वारा वार्ड चौक के अतर्गत बादशाह अली द्वारा भवन स0 CK 43/164 वार्ड चौक जिला वाराणसी के अंतर्गत उक्त अनाधिकृत निर्माण कार्य किये जाने पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत दिनांक 05.04.2024 को पुनः सील कर चौक थाना की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।

उक्‍त कार्यवाही में जोनल अधिकारी सौरभ प्रजापति, अवर अभियन्ता रविन्द्र प्रकाश, मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3291


सबरंग