MENU

संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा बाबा श्री विश्वनाथ के श्रद्धालुओं में किया खिचड़ी प्रसाद का वितरण



 06/Apr/24

वाराणसी। सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित ‘‘संकल्प अन्न क्षेत्र’’ के तत्वावधान में प्रत्येक शनिवार को अनवरत चल रहे प्रसाद (खिचड़ी) वितरण के क्रम में आज चौक स्थित प्रतिष्ठान कन्हैयालाल गुलालचन्द सर्राफ के सामने प्रसाद (खिचड़ी) वितरण किया गया। जिसका लाभ बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शनार्थ आये श्रद्धालुओ के साथ क्षेत्रीय जनमानस, श्रमिकों, बाहर से आने वाले व्यापारियों को भी प्राप्त हुआ। जिन्होंने प्रसाद ग्रहण कर प्रसाद वितरण से जुड़े संकल्प संस्था सदस्यों को साधुवाद दिया।

गैर जनपद से आने वाले अनिल शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा संचालित प्रसाद वितरण की व्यवस्था से श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने वाले सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं, इसे और व्यापक बनाने की जरूरत है। दर्शनार्थी हेमलता ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था व्यापक होने के साथ अन्य तीर्थ स्थानों पर भी होनी चाहिए जिससे श्रद्धालु जनों को लाभ मिले। प्रसाद वितरण में राजेश नागर का विशेष सहयोग रहा।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से  अनिल कुमार जैन (संरक्षक, संकल्प), गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), डॉ रितु गर्ग, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), संजय अग्रवाल (गिरिराज), पंकज अग्रवाल (एल आई सी), लव जी अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, अमित श्रीवास्तव, रंजनी यादव, भईयालाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5938


सबरंग