वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी एवं वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा काशी महोत्सव जलवा 2020 ए बिग ट्रेड फैयर का आयोजन सरोजा पैलेस में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री दयालु गुरु, मेयर श्रीमती मृदुला जायसवाल एवं जिलाधिकारी कौशल किशोर द्वारा इस मेले का उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत सिंह बग्गा अध्यक्ष वाराणसी व्यापार मंडल, डॉक्टर तारीक बदरुद्दीन शाईख सिटी नर्सिंग होम शाहगंज, सिल्क ओ होजरी के ओनर अफाक अहमद शामिल एवं सोनी जायसवाल रहे। मेले में रंग-बिरंगी काशी को दर्शाया गया और काशी की संस्कृति की पहचान कराई गई। साथ ही सुबह में सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल गायिका विदुषी जायसवाल एवं रेनया योगा हैल्थ फिटनेस के द्वारा कराया गया। शाम को भारत की संस्कृतिक को दर्शाते हुए बनारसी सारी और बनारस के बुनकर कारीगर की कारीगरी दिखाने के लिए फैशन शो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें फहीद एवं यशिन, बॉन्ड डिजाइनर से नव्वाज सिद्धकी एवं सायमा और फैशन डिजाइनर ऋषि पांडेय टीचर ऑफ डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट दिलखुश सिंह, इंटरनेशनल आर्टिस्ट दीपा बरनवाल के द्वारा किया गया। इस फैशन शो की कोरियोग्राफी अभिनव राय और प्रथम जायसवाल द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में सहयोग शिल्कोजरी और नारायणदास सर्राफ ने किया। शाम में अल्फाज बैंड के द्वारा संगीत का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओजस्वी शर्म, शिल्पी शर्मा, एवं सरिता बरनवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था की सारी सदस्या शामिल रहीं। कार्यक्रम में सहयोग शालिनी गोस्वामी, अध्यक्ष महिला वाराणसी व्यापार मंडल एवं कविता जायसवाल, अनुपमा जायसवाल, प्रिया सोनाली, हिमांशी, शाध्वनी, मया मंजू, वंदना, मीनाक्षी, अब्राहम मलिक, मोहित जायसवाल, राजेश जायसवाल और सौरभ अग्रवाल ओनर जॉन हिल ने किया।
साथ ही इस प्रतियोगिता में जज पैनल की भूमिका गौरव मिश्रा फिल्म डायरेक्टर जी टीवी, मिस अनन्या सामर्थ मिस नॉर्थ इंडिया, जी टीवी एक्टर्स, पूजा मधोक डायरेक्अर डालमिस सनबीम, राजकुमार जायसवाल डॉक्यूमेंट्री मूवी डायरेक्टर, अभिनव राय कोरियोग्राफर साकिब भारत ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन ने निभाई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजकुमार जायसवाल अध्यक्ष जायसवाल सभा काशी एवं बाबा मधोक रहे। इस जलवा फैशन शो में 50 प्रतिभागियों ने अपना जलवा दिखाया और विनर द डायमंड स्टार आफ बनारस का खिताब मिस्टर निखिल सिंह, मिसेज ब्रिनकल, मिस वर्तिका सिंह, ने जीता। विजेता प्रतिभोगियों को पुरस्कृत करके उज्जवल भविष्य के लिये कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।