एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सूरज चतुर्वेदी एवं डॉ. अकदस मुमताज़ के निर्देशन मे एमेरिकन हार्ट एसोसिएशन की इन्स्ट्रक्टर प्रीति सिंह द्वारा कार्डियक अरैस्ट की स्थिति मे मरीज की जीवन रक्षा हेतु बेसिक आवश्यकता प्रदान करने के उद्देश्य से तत्काल किए जाने फ़र्स्टएड सीपीआर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल की कार्डियक, सर्जिकल एवं मेडिकल आईसीयू, वार्ड, इमरजेन्सी के मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, प्रबंधकों एवं कर्मचारियों को सीपीआर ट्रेनिंग के दौरान कार्डियक एरेस्ट की स्थिति में वयस्क, बच्चों एवं नवजात शिशुओं की स्थिति, जोखिम, नब्ज़, सांस की नली आदि का निरीक्षण करने की उचित विधियाँ बताते हुए ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने हेतु चेस्ट कंप्रेशन के सही तरीके एवं शॉक कंप्रेशन हेतु एडवांस्ड वाह्य डीफिब्रीलेटर के प्रयोग की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण मे लगभग 100 प्रतिभागियों को इस प्रकार की किसी आपात स्थिति मे मरीज का सीपीआर शुरू करने से पूर्व उन्हें किस प्रकार से दूसरों की सहायता लेनी है एवं स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखना है इसकी भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र का संयोजन मेट्रन रमणी शशि कुमार, सहायक मेट्रन आनंद एवं राजेन्द्र द्वारा किया गया।