MENU

पीएम मोदी ने लाइव वर्चुअल माध्यम से बनारस के कार्यकर्ताओं से किया संवाद कहा आज मेरी काशी भारत के विकास का रोल माडल बन रही है : नरेन्द्र मोदी



 01/Apr/24

वाराणसी : काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी  द्वारा आयोजित वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की पोलिंग स्टेशन वाइज आयोजित टिफिन बैठक को लाइव वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। उक्‍त कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम ने कहा कि आप सभी के मेहनत से आज हमारी काशी भारत के विकास का रोल माडल बन रही है। देश और दुनिया में काशी के विकास और विरासत की चर्चा हो रही है। दस साल पहले कौन सोच सकता था कि बनारस में इतना विकास हो सकता हैं लेकिन इन दस सालों में हम सबने दिखा दिया कि विकास की गंगा बनारस में भी तेजी से बह सकती है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे मालूम है कि आप लोग जीत को लेकर बिल्कुल आश्वस्त हैं। लेकिन साथियों हम भाजपा के लोग मेहनत करने वाले लोग हैं। पुराने सारे रिकार्ड तोडने के लिए मेहनत करते हैं। हर बूथ में रिकार्ड तोड़ना है पुरे लोकसभा क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ना है। पुरे उत्तर प्रदेश में रिकार्ड तोड़ना है। पुरे हिंदुस्तान में रिकार्ड तोड़ना है।और इसलिए हम ज्यादा मेहनत करते हैं और खुद को ही चुनौती देते हैं।और खुद के ही पुराने रिकार्ड तोडने में लगे रहते हैं यही प्रगति की निशानी है। बीते दस सालों में जो काम हुआ है उसे लेकर लोगों के बीच जाना है। काशी के विरासत की और काशी के नये रुप की लोगों से चर्चा कर नहीं चाहिए। जितना काम हुआ है और उससे जिंदगी कितनी बदली है ये आप अच्छे से जानते हैं। यही बात मतदाताओं तक निरंतर पहुंचानी है। हर बूथ के हर मतदाता से बात करनी है। उन्हें अपने काम का लेखा जोखा देना है।हमें हर बूथ पर, हर शक्ति केंद्र, हर मंडल पर नौजवानों को, महिलाओं को, बुजुर्गों को मोदी की गारंटी पहुंचानी है। और हमारे संगठन की महत्वपूर्ण इकाई है हमारा पन्ना प्रमुख, हमारी बूथ समिति। हरेक मतदाता से मिले और परिवार में जाकर उनके साथ बैठ कर बातें करें। जो सम्पर्क का हिस्सा काम कर रहे वो लोगों तक सारी जानकारी पहुंचाएं और जो लोग चुनाव का प्रबंधन कर रहे हैं वो लोग बारिकी से मानिटरिंग करेंगे। किस बूथ पर कितना काम हुआ, कितना अधुरा रहा, कोई ग़लती तो नहीं हुई है इन सारी बातों की मानिटरिंग भी होनी चाहिए।और सबसे बड़ी बात हर वर्ग हर जाति, हर समुदाय के लोग विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने चाहिए। क्योंकि पुरे भारत को जोड़कर के विकसित भारत के सपने को संकल्प में बदलना है। और इस संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लगातार 25 सालों तक मेहनत करना है। इसलिए  हर नागरिक को जोड़ना है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि 2014 में जब मैं पहली बार चुनाव लडने आया तब से लेकर आजतक मुझे कभी पीछे देखना ही नहीं पड़ा। सब चीजें आप लोगों ने संभाली है। और आपको याद होगा जब नामांकन के लिए मैं आया था तब मीडिया वालों ने मुझसे सवाल पुछे तब सहज रूप से मेरे हृदय की गहराई से बात निकली थी कि मुझे किसी ने भेजा नही हो मुझे  मां गंगा ने बुलाया है। 2014 में तो मैं कहता था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है लेकिन अब मैं अनुभव करता हूं कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है एक बेटे तरह, एक संतान की तरह।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को सुझाव देते हुए कहा कि अगले रविवार आप सब बूथ स्तर पर टिफिन बैठक का आयोजन करें। पीए मोदी ने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि 1 जून को "पहले मतदान फिर जलपान" ये मंत्र घर घर पहुंचाना है।

कैंट विधानसभा अन्तर्गत कैंट मंडल के बूथ संख्या 74  स्थान निवेदिता शिक्षा स्वास्थ्य के बूथ अध्यक्ष राकेश सोनकर से सर्वप्रथम मोदी जी ने बनारसी अंदाज़ में पूछा कि कौनें मोहल्ला का रहे वाला हउवा... चुनाव की गर्मी के बीच मौसम भी गर्म है ऐसे में चुनाव की तैयारी कैसे चल रही है आपको अपना ख्याल रखना है खूब पानी पीना है फिर मोदी ने पूछा कि आपके इलाके में किस काम से जनता सबसे ज्यादा खुश है जिस पऱ राकेश  नें कहा कि आपके द्वारा दिए गए इज्जत घर, स्वच्छता से साफ सफाई से लोग बहुत खुश है पहले एक बार भी झाड़ू नहीं लगता था अब दिन में तीन-तीन बार झाड़ू लगता है। फिर मोदी जी ने विपक्ष के गठबंधन के बारे में बारे में पूछा कि विपक्ष के प्रति बनारसी लोगों का क्या भाव है जिस पऱ राकेश नें कहा कि कशी में हर हर मोदी घर घर मोदी का नारा लग रहा हैं  विपक्ष कि एक नहीं चलेगी और आप फिर रेकार्ड मतों से जीतेंगे और प्रधानमंत्री बनेंगे

दक्षिणी विधानसभा के काशी विश्वनाथ मंडल के बूथ संख्या 214 पर पन्ना प्रमुख सौरभ साहनी, काशी बाड़ा लान प्रहलाद घाट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुछा कि काशी विश्वनाथ कारिडोर बनने से क्या बदलाव आया। इसके जवाब में सौरभ साहनी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम बन जाने से छोटे छोटे दुकानदारों एवं नाविक समाज के जीवन में काफी कुछ बदलाव आया। सबकी आर्थिक स्थिति मजबुत हुई और सब अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें रहे हैं।

उत्तरी विधानसभा के राजर्षि मंडल की बूथ संख्या 89 की श्रीमती ऋचा सिंह मंत्री महिला मोर्चा ने पार्षद अशोक मोर्या के आवास से बात करते हुए जब पीएम मोदी ने जब पुछा कि आज कि नवयुवतीयां सरकार के बारे में क्या सोचती है तब ऋचा सिंह ने कहा कि पहले बहु बेटियां अकेले बाहर आ जा नहीं सकती थी लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा दोनों बढ़ी है। एक अन्य सवाल में उन्होंने पूछा कि हमने पिछले दस वर्षों में केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को भी लागू किया उन सभी योजनाओं में मातृशक्ति को प्राथमिकता दी,इस बारे में काशी की माताओं बहनों की क्या प्रतिक्रिया है। जवाब में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ऋचा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री गांव की महिलाओं से संपर्क करने पर उनका कहना है कि आपने जबसे उज्जवला योजना के तहत उन्हें गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है तबसे उनका जीवन धुंआ मुक्त हुआ है और वो समय से अपने बच्चों को स्कूल भेज पाती हैं और अपने घर का काम जल्द ख़त्म कर अपने लिए भी थोड़ा वक्त निकाल पाती हैं और इससे उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी शिव और शक्ति की धरती है और ये मेरा सौभाग्य है कि मैं काशी का सांसद हूं। इसीलिए मैंने चंद्रयान के लैंडिंग वाली जगह को  शिव शक्ति का नाम दिया और इस नाम से दुनिया को अवगत कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले पांच सालों में,मैंने अपनी 3 करोड़ माताओं बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता हैं जिन्होंने कहा है कि वो शक्ति को नष्ट करके रहेंगे लेकिन मैं शक्ति का उपासक हूं इसलिए मैं अपने काशी के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि आप सभी इस चैत्र नवरात्रि में शक्ति वंदन अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी महिला केंद्रित योजनाओं को घर घर जाकर सभी माताओं बहनों को अवगत कराएं। कहा कि मैंने काशी में सभी बुजुर्गो के लिए मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था भी कराई इसलिए आप सभी कार्यकर्ता उन सभी लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी लें।

रोहनिया विधानसभा अन्तर्गत रोहनिया मंडल के बूथ संख्या 102 शक्ति केंद्र संयोजक, शिवशंकर पटेल ने रोहनिया कार्यालय से पीएम मोदी ने बात करते हुए पुछा कि फुलवरिया और चौकाघाट फ्लाई ओवर बन जाने से क्या फायदा हुआ इसके जवाब में शिव शंकर पटेल ने कहा कि जहां पहले एक घंटा लगता था अब 15 मिनट में अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। पीए मोदी ने कहा कि पहले केवल नेता के गांव में सड़क बनती थी लेकिन अब गरीब के घर तक सडक बन रही है।

सेवापुरी विधानसभा अन्तर्गत राजातालाब मंडल बूथ संख्या 351 श्रीमती संगीता प्रजापति, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा राजातालाब कार्यक्रम स्थल एस. एन. एस. नेशनल स्कूल गौर से जब पीएम मोदी ने पुछा कि आपके क्षेत्र में पेरिशेबल कार्गो बनने से किसानों को क्या लाभ हुआ है इसके जवाब में  संगीता प्रजापति ने कहा कि इससे किसान बहुत खुश हैं। अब उनके फल और सब्जियां विदेशों तक जा रही है जिससे उन्हें अच्छा लाभ मिल रहा है। पीए मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाएं विशेषकर महिलाओं, नव मतदाताओं एवं बुजुर्गों से इसकी चर्चा करें।

कार्यक्रम में संतोष सैनी, गौरव राठी, रजत जायसवाल, श्रीमती मीना यादव, करण सिंह, लखन शर्मा, संजय चौरसिया, अशोक पाण्डेय, रोनी वर्मा, पूजा दीक्षित, गणपति यादव, किशोर सेठ, शैलेन्द्र मिश्रा, अभिनव पाण्डेय, शालिनी यादव, पुन्नू लाल बिन्द आदि प्रमुख थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8695


सबरंग