सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में शैक्षणिक सत्र- 2023-24 के परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह उत्कर्ष सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में कक्षावार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि उ.प्र. पर्यटन विभाग के उप निदेशक आरके रावत व जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज व गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन कर के किया। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी और सरस्वती वंदना एवं अन्य नृत्य के माध्यम से छात्र–छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। उप निदेशक पर्यटन आर. के. रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे युवाओं और बच्चों में असीमित प्रतिभा है और शिक्षक व अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि इन बच्चों को प्रोत्साहन व उपयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराये जाए।
अभिभावक व बच्चों को सम्बोधित करते हुए सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि ज्ञान, कौशल व आत्मविश्वास व्यक्ति की सफलता में बड़ा योगदान देते है। नये भारत के निर्माण में व परिवार समाज की उन्नति के लिए बच्चों को इन तीनो गुणों के साथ तैयार करना चाहिए। स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए सभी बच्चों को बधाई दी और उनसे मेहनत करने व अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करते रहने की अपील की।
इस पुरस्कार वितरण समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में छात्र –छात्राओं में कक्षा एक में वेदांश शुक्ला,स्नेह सिंह, आद्या पटेल, कक्षा दो में शिवांश पाण्डेय, मधुरेन्द्र मंगलम, आदित्य राज, को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त कक्षा तीन में अनन्या मिश्रा, मानस केशरी, दिव्यांक पाण्डेय, कक्षा 4 में अवीशी श्रीवास्तव, दिव्यांशी तिवारी, शिवांगी सिंह, आदित्य सिंह, कक्षा 5 में प्रसिद्ध कुमार सिंह, रुद्र बिसेन, अश्विन उपाध्याय, विदुशी गुप्ता, दृष्टि वर्मा आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम के दौरान अपर केजी से कक्षा 1 की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश करने वाले बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। गाउन, कैप धारण किए हुए इन नन्हे मुन्नों की आकर्षण छवि ने सभी का मन लुभाया। शत प्रतिशत उपस्थिती के लिए शिखर कुमार, समृद्धि सिंह, आश्वी सिंह, सौम्या पाण्डेय, तुषिका राय आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, अनिल के. जाजोदिया, उप प्रधानाचार्या शालिनी मेहरोत्रा, आयुष्मान बजाज, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।