वाराणसी। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं संकल्प संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ अश्विनी कुमार जैन के जन्मदिवस के अवसर पर अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प के तत्वावधान में 27 मार्च, सोमवार को मलदहिया स्थित डॉ अश्विनी जैन क्लीनिक पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका लाभ भारी संख्या में लोगों ने उठाया। इस मौके पर डॉ. हर्षित जैन (एम डी मेडिसिन), डॉ. आंचल अग्रवाल जैन( एम एस आब्स एण्ड गाइनो) द्वारा रोगियों का शुगर, ब्लड प्रेशर, टीबी आदि रोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही इस दौरान क्षय रोग से पीड़ित रोगियों को संकल्प संस्था की ओर से निःशुल्क दवा प्रदान की गई। इस अवसर पर स्व. डा. अश्वनी कुमार जैन की कर्मस्थली डॉ अश्विनी जैन क्लीनिक को फूलों से सजाया गया था।
शिविर का शुभारंभ संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, अलोक कुमार जैन, डॉ. हर्षित जैन, डॉ.आंचल अग्रवाल जैन, गीता जैन, गिरधर अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर) द्वारा स्वर्गीय डॉ अश्विनी जैन को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर हुआ। साथ ही क्लीनिक में कार्यरत अन्य सहयोगी डॉ.आनंद, मनीष एवं अन्य सहयोगीयों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस दौरान उपस्थित मरीजों ने डॉ अश्वनी कुमार जैन को याद करते हुए कहा कि डॉ. अश्वनी कुमार जैन सदैव ही नि:सहायों एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे। उन्ही के पद चिन्हों पर आज उनके सुपुत्र डॉ हर्षित जैन एवं पुत्रवधू डॉ आंचल अग्रवाल जैन चलने की कोशिश कर रही है। मरीजों ने कहा कि डॉक्टर साहब से बात कर ही उनकी आधी बीमारी दूर हो जाया करती थी, वे सदैव हमारे दिलों में रहेंगे।
शिविर के आयोजन में डा आनन्द कुमार, डा महेन्द्र यादव, मनीष यादव, कृष्ण मोहन, अमित श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा।