MENU

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार कन्हैया शर्मा को सम्मानित किया



 24/Mar/24

वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने नीदरलैंड के मंदिर मे विराजमान होने काले पत्थर से रामलला की मूर्ति बनाने वाले वाराणसी के मूर्तिकार कन्हैया शर्मा को अंगवस्त्रम, साफा,रामलला का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। यह हम सब काशीवासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है। वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने सम्राट अखंडानंद महाराज जी का आभार व्यक्त किया कि इन्होंने रामलला की मूर्ति बनाने के लिए हमारे बनारस के मूर्तिकार को रामलला की मूर्ति बनाने का काम देकर हमसब काशीवासियों को विश्वपटल पर गर्वान्वित कराया हैं। रामलला की मूर्ति के लिए शुद्ध सोने का मुकुट हार सहित सभी आभूषण तथा तीर-धनुष बंगलौर के कारीगरों के द्वारा बनाया जा रहा हैं इन्ही कारीगरों के द्वारा अयोध्या के रामलला जी के लिए भी आभूषण बनाया हैं। अजीत सिंह बग्गा जी ने बताया कि सनातन धर्म का पूरे विश्व में डंका बंज रहा। हम सबका सौभाग्य हैं कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से नीदरलैंड के मंदिर में काशी की बनी मूर्ति का स्थापना करेंगे। यह देश के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं।वाराणसी व्यापार मंडल से रमेश निरंंकारी, संजय गुप्ता, शाहिद, दिप्तीमान देव, मनोज दलिया वाले, सुनिल कुमार गुप्ता, सुशील लखवानी, प्रिया अग्रवाल सहित काफी संख्या मे व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1350


सबरंग