MENU

एलुमनाई मीट कॉनफ्लेन्शिया 24 : पुरातन छात्राओं के आगमन से गद्‌गद हुआ सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरुणा का प्रांगण



 23/Mar/24

वाराणसी। सनबीम वीमेंस कॉलेज वरुणा के प्रांगण में एलुमनाई मीट- कॉनफ्लेन्शिया 24 का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीबीए की पुरातन छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सनबीम शिक्षण समूह के निर्देशिका भारती मधोक एवं आनरेरी डायरेक्ट हर्ष मधोक सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा, एलुमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष सुश्री वैशाली श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। महाविद्यालय की प्रशासिका, डॉ. शालिनी सिंह ने सभी छात्राओं का स्वागत किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं ख़ुशी मिश्रा, साक्षी सिंह, अंजलि, जैशिका, वैष्णवी, श्रुति, आकर्षिका, रितिका, संस्कृति, मिशिता, वारुणी, श्रेया यादव, श्रेया पांडे, आराध्या पांडे, सृष्टि द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष, सनबीम वीमेन्स कालेज वरूणा, एलुमनाई एसोसिएशन सुश्री वैशाली श्रीवास्तव ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि यहां से जाने के बाद वह इस महाविद्यालय की कमी को सदैव महसूस किया, अपने सन्देश में वैशाली श्रीवास्तव ने एलुमनाई एसोसिएशन की स्थापना एवं उसके उद्देश्यों के सन्दर्भ में छात्राओं को जानकारी दी। महाविद्यालय की प्रथम बैच की छात्रा सुश्री अनुष्का श्रीवास्तव ने अत्यंत ही मनमोहक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया, उसी क्रम में प्रथम बैच की छात्रा शोभना सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।महाविद्यालय द्वारा प्रदान किये गये शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास के कार्यशालाओं को याद करते हुए छात्राओं को इन कार्यशालाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की द्वितीय बैच की छात्रा सुश्री श्रुति ने महाविद्यालय में बिताए हुए यादगार पलों को याद करते हुए एक सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न संकाय प्रमुखों ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनका स्वागत किया। महाविद्यालय की प्रथम बैच की छात्रा सुश्री प्रगति श्रीवास्तव ने महाविद्यालय एवं प्रवक्ताओं द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने अपने अनुभव को वर्तमान छात्राओं के साथ साझा किया, साथ ही इस महाविद्यालय से जुड़ी हुई अपनी कई सारी यादों को भी उन्होंने पुनः जीवंत किया। कार्यक्रम के अंत में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक अपने वक्तव्य में कहा कि आज पुरातन छात्राओं को पुन: महाविद्यालय में देखकर जितनी हर्ष और प्रसन्नता हो रही है उसको शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है मैं अपने हृदय से यही आशीष देता हूं कि आप जीवन के हर पथ पर, हर पग पर सफलताओं को प्राप्त करें। निर्देशिका श्रीमती भारती मधोक ने कहा की इन छात्राओं को पुनः इस प्रांगण में देख कर ऐसा लग रहा है जैसे घर के बच्चे पुन: अपने घर में वापस आ गए हो ,आप सब के आने से महाविद्यालय की रौनक दुगनी हो गई है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने अपने वक्तव्य में विडियो काल पे कहा कि वास्तव में इन छात्राओं को आज अपने बीच देखकर अपार खुशी महसूस हो रही है ऐसे ही जीवन में आप सब सदैव प्रगति और उन्नति करती रहे तथा सफलता के नए आयामों को छूती रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजीव सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ० शालिनी सिंह ने छात्राओं को आभार व्यक्त किया तथा जीवन के पथ पर आगे बढ़ते रहने की कामना व्यक्ति की। अंत में महाविद्यालय की एलुमनाई कमेटी की अध्यक्ष डॉ राजीव सिकरोरिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9307


सबरंग