वाराणसी के थाना लक्सा का कई वर्षों से फरार टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को थाना लक्सा की पुलिस ने अवैध 315 बोर तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना लक्सा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कई वर्षों से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर व टॉपटेन अपराधी अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र हरीराम सिंह निवासी ग्राम सहसेपुर थाना औराई जनपद भदोही हाल पता D45/163 नई बस्ती वाराणसी थाना लक्सा, उम्र करीब 34 वर्ष को मुखबिर की सूचना के आधार पर आनन बाग मस्जिद की ओर जाने वाली गली के पास से अवैध 315 बोर तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ दिनांक- 19.03.2024 को गिरफ्तार किया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लक्सा पर मुअसं- 0014/2024, धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थानाध्यक्ष लक्सा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग एचएस टॉप टेन अपराधी व देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास सूचना पर कई वर्षों से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर व टॉपटेन अपराधी अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र हरीराम सिंह निवासी ग्राम सहसेपुर थाना औराई जनपद भदोही हाल पता D45/163 नई बस्ती, थाना लक्सा वाराणसी को आनन बाग मस्जिद की ओर जाने वाली गली के पास से अवैध 315 बोर तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि मनोट कुमार कोरी, आलोक सिंह यादव, का. मुकेश मिश्रा, शनी यादव, अजय शर्मा, सतीश कुमार राय, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, रजनीश विश्वकर्मा रहे।