सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के बाबतपुर कैम्पस में खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत जैपुरिया कबड्डी चैंपियनशिप 2024 का शुभारम्भ गणमान्य अतिथियों ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर सेठ एम.आर.जैपुरिया स्कूल्स बनारस के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज व निदेशक अनिल के.जाजोदिया ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय जनपदों की 22 टीमों के 150 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रथम दिन खेले गये मैच में के. जे. कालेज ने भदोही को 48-34 से एपीएस ऐकेडमी माधोपुर (बी) ने जय भोले स्पोर्टिंग क्लब फूलपुर को 26-7 से एपीएस ऐकेडमी माधोपुर (ए) ने पावर जोन खरावन को 37-8 से आर.सी स्पोर्टस एकेडमी जौनपुर ने आदर्श बल मंगल दल ह्दयपुर को 33-21 से मां मातेश्वरी क्लब (ए) बावनबिघा ने मां सरस्वती क्लब (बी) 16-6 अंको से हराया।
अपने संदेश में विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार ने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जो हमें एकता का अहसास दिलाता है। यह खेल हमें सामूहिक उत्साह और संघर्ष के महत्व को सिखाता है। इस चैम्पियनशिप के माध्यम से, हम सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर गाँव स्तर पर एक मजबूत समुदाय का निर्माण करने में मदद मिलेगी। खेल में न केवल टीम व खिलाड़ी की विजय होती है, बल्कि हमारे सामूहिक उत्साह और एकता की भी विजय होती है। आज हम सभी को गाँवों की समृद्धि और उन्नति का संकल्प भी लेना चाहिए।
इस अवसर पर वाराणसी एवं जौनपुर जनपद में कबड्डी खेल के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न खेल प्रशासकों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।
प्रतियोगिता के अगले राउण्ड व फाईनल मैच 21 मार्च बृहस्पतिवार को खेले जायेंगे व विजेताओं को ट्राफी, मेडल व पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार बजाज, अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक अनिल के. जाजोदिया, राधिका बजाज, प्रधानाचार्या सुधा सिंह, उप प्रधानाचार्या शालिनी मल्होत्रा, शैक्षणिक प्रबंधक नरेन्द्र पाण्डेय, यूपी कबड्डी एसोसियेशन के सचिव राजेश कुमार सिंह एवं जनपद जौनपुर के कबड्डी एसोसियेशन के जिला सचिव रवि चन्द्र यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।