जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के डाक मतपत्रों हेतु बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के वोट देने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ताकि सभी अपना मत निर्वाचन के इस महाकुंभ में दे सकें। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को निर्वाचन से संबंधित सभी जरूरतों हेतु पहले से अनुमोदन लेने का निर्देश दिया। साथ ही कंट्रोल रूम में शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
एनजीआरएस, सी-विजिल ऐप तथा कॉल सेंटर की लाइन 1950 की विधिवत मॉनिटरिंग करने का निर्देश देते हुए शिकायतों को वॉट्स्ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया। मतदाता पत्र को लेकर आने वाली शिकायतों के प्रति उचित सलाह संबंधित को देने का निर्देश दिया ताकि ज्यादे से ज्यादे वोटर को जोड़ा जा सके।
बैठक में एडीएम एफआर, एडीएम प्रशासन, एडीएम सिटी समेत निर्वाचन में लगे विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।