MENU

काशी  विद्यापीठ में सुहेलदेव राजभर प्रतिनिधि बैठक में हुआ विमर्श



 07/Jan/20

वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में भाजपा से उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की अगुवाई व प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य की अध्यक्षता में सोहेलदेव राजभर प्रतिनिधि बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल रहे। बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भारी संख्या में राजभर समाज के भाजपा प्रतिनिधि एकजुट होकर सम्मलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ राजभर समाज के संस्थापक सुहेलदेव राजभर व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ। तत्‍पश्‍चात दीप प्रज्‍जवलन कर श्रद्दांजलि दी गयी । इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक अनिल राजभर द्वारा मुख्य अतिथि सुनील बंसल को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्रं व स्मृतिचिन्ह दे कर स्वागत किया गया। इस दौरान राजभर समाज के महाराज सोहेलदेव के देश व राजभर समाज के हित में किये कार्यो की चर्चा की गयी। साथ ही मौजूद सभी प्रतिनिधियों द्वारा सुहेलदेव महाराज के पदचिह्नों पर चलकर देश के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लिया गया ।

मुख्‍य रुप से विधायक पिडरा अवधेश सिंह, विधायक घोसी विजय राजभर, महेश चन्‍द्र श्रीवास्‍तव, हंसराज विश्‍वकर्मा जिलाध्‍यक्ष, विद्यासागर राय,धमेन्‍द्र सिंह, राजेश राजभर, रत्‍नाकर जी, नरसिंह चौहान, अमित कुमार पाण्‍डेय, अखिलेश राजभर, सुरेश राजभर, गुड्डू राजभर, सतपाल राजभर, शिल्‍पी राजभर, संतराम राजभर, अशोक कुमार राजभर, पुष्‍पा देवी, राज कुमार राजभर, विक्‍की राजभर, डॉ.राकेश राजभर, शिव कुमार राजभर, डॉ.दिलीप राजभर, कल्‍लू राजभर, आदि लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन अशोक चौरसिया जी ने किया। मीडिया प्रभारी पवन चौबे जी थे।    


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7165


सबरंग