आज दिगंबर जैन समाज काशी का चुनाव भेलुपुर के दिगम्बर जैन मंदिर में सम्पन्न हुआ। जिसमे आर.सी जैन को अध्यक्ष, संजय जैन और राकेश जैन को उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया जबकि प्रधानमंत्री के रूप में प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष के लिए सौरभ जैन, उपकोषाध्यक्ष के रूप में विनोद कुमार जैन (जाली वाले) व मंत्री समाज विनोद कुमार चांदीवाले, भेलूपुर धर्मशाला मंत्री पवन कुमार जैन और भेलपुरी मंदिर के मंत्री सिंघई गौरव जैन को चुना गया। सारनाथ मंदिर का मंत्री आदिस जैन, नरिया मंदिर का मंत्री अजीत कुमार जैन को बनाया गया।