दिनांक 18 मार्च 24 को सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्तदिवसीय शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.रविंद्र कुमार गौतम कार्यक्रम समन्वयक, काशी विद्यापीठ वाराणसी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें जीवन में किस प्रकार अनुशासित रहना सीखाता है और अनुशासन में रहकर ही हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना का हमारे जीवन में क्या महत्व है उस पर प्रकाश डालते हुए यह बताने का प्रयास किया कि यह योजना हमारे जीवन को एक आकार देता है और किसी भी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का होना अपने आप में गर्व की बात है।
प्रथम सत्र में "महिला सशक्तिकरण" विषय पर हुआ नारा लेखन प्रतियोगिता
शिविर के पहले सत्र में "महिला सशक्तिकरण" विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता हुआ। इस प्रतियोगिता की प्रथम विजेता तश्मिया खानम बीए द्वितीय सेमेस्टर रही। पांच स्वयंसेविकाओं को "सर्वोत्तम स्वयंसेविका" का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋतु सिंह के द्वारा किया गया।