वाराणसी के नरिया स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में 5 जनवरी रविवार को शहर भर के बाॅडी बिल्डरों ने मिस्टर काशी के लिए अपना दमखम दिखाया। बाॅडी बिल्डरों की अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था यूआईबीएफएफ द्वारा मान्यता प्राप्त काशी डिस्ट्रिक बाॅडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित चैम्पियनशिप में सात विभिन्न कैटेगरी में 200 से ज्यादा बाॅडी बिल्डरों ने अपना दम दिखाया। भीषण ठन्ड के बावजूद प्रतिभागी मिस्टर काशी के लिए जद्दोजहद करते दिखे। मिस्टर काशी का खिताब विशाल को मिला। मिस्टर मसलमैन करन गोस्वामी रहे। वही मिस्टर काशी फिजिक का खिताब शिव कुमार दूबे को मिला। विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ साथ ट्राफी, प्रमाण पत्र और टी शर्ट प्रदान किया गया। विजेताओं को अगले माह वाराणसी में ही होने वाले मिस्टर नार्थ इण्डिया में सीधा प्रवेश दिया जायेगा।
सर्वप्रथम जीरो से पचास किलोग्राम भारवर्ग में अभिषेक साहनी प्रथम, मो. सोहेल द्वितीय रहे। 50 से 55 किलोग्राम भारवर्ग में विशाल प्रथम एवं आदिल द्वितीय स्थान पर रहे। 55 से 60 किलोग्राम भारवर्ग में करन गोस्वामी प्रथम एवं शुभम मौर्या द्वितीय स्थान पर रहे। 60 से 65 किलोग्राम भारवर्ग में अमन यादव प्रथम एवं देवा दूसरे स्थान पर रहे। 65 से 70 किलोग्राम भारवर्ग में प्रथम स्थान मोहित यादव एवं द्वितीय स्थान पर सालिम रहे। 70 से 75 किलोग्राम भारवर्ग मे प्रथम स्थान अभिषेक मौर्या एवं द्वितीय स्थान शिवम मौर्या रहे। 75 से उपर भारवर्ग में प्रथम स्थान शिवकुमार, द्वितीय स्थान अंकित यादव को मिला। मिस्टर फिजिक में प्रथम स्थान शिवकुमार दूबे, शुभम मौर्या द्वितीय एवं शिवम मौर्या तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सिंह मेडिकल एवं रिसर्च सेन्टर के निदेशक डाॅ. अशोक सिंह, बीएचयू के डाॅ.ओम शंकर, बीएनएस स्कूल कर प्रमुख संदीप सिंह ने किया।
निर्णायक मण्डल में अन्तराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध बाॅडी बिल्डर मोहम्मद सगीर, फ़सरूद्दीन खान व बेलाल अहमद रहे। संचालन अहमद फैसल महतो ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पवन यादव, अमित श्रीवास्तव, निसार अहमद, फिरदौसी, प्रताप बहादुर सिंह, रियाजुद्यीन, कैसबाबू अन्सारी, शमीम अहमद आदि ने मुख्य भूमिका अदा की।
मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रताप बहादुर सिंह निभाई।