MENU

दशाश्वमेध प्लाजा पर सम्पत्ति पर आवंटियों को वीडीए ने दिया कब्‍जा व चाभी



 16/Mar/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार दशाश्वमेध प्लाजा पर सम्पत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल द्वारा आवंटियों को कब्जा प्रमाणपत्र व चाभी वितरित की गयी, जिसके उपरान्त आवंटियों द्वारा वाविप्रा के कार्य की काफी सराहना भी की गयी।

मौके पर दशाश्वमेध एरिया डेवलपमेंट फाउंडेशन से प्रबंधक अक्षय दत्त तिवारी, सहायक प्रबंधक दुर्गेश वर्मा व सूफियान अंसारी उपस्थित रहें।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8260


सबरंग