MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण : भवन स्‍वामियों ने सुनाई अपनी-अपनी समस्‍या, जल्‍द होगा निस्‍तारण



 15/Mar/24

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में उपाध्यक्ष के निर्देश के क्रम में नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मानचित्र निस्तारण के सन्दर्भ में नियोजन अनुभाग द्वारा कुल-06, अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया। कैम्प में कुल-04 नये शमन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए। वाराणसी विकास प्राधिकरण में पूर्व में दाखिल किये गये कुल मानचित्रों के सापेक्ष कैम्प 08 मानचित्र स्वीकृत किये गये, जिसमें कुल मानचित्र शुल्क रू0 13508105.00 शमन शुल्क के रूप में अधिरोपित किया गया। कैम्प अवधि के दौरान शमन शुल्क के मद में कुल रू0 1167404.00 प्राधिकरण कोष में जमा कराया गया। कैम्प में मानचित्र एवं नोटिस के सम्बन्ध में की सुनवाई के दौरान कुल-95 भवन स्वामी उपस्थित हुए। उक्त के अतिरिक्त 105 नोटिस प्रकरणों में सुनवाई की गयी। साथ ही कैम्प में संयुक्त सचिव, परमानन्द यादव, नगर नियोजक, प्रभात  कुमार सहित 05 जोनों के जोनल अधिकारी, अवर अभियन्तागण, लिपिकगण सहित नियोजन, आवाप्ति, सीलिंग एवं विधि अनुभाग के कार्मिकगण उपस्थित रहें।

इस सम्बन्ध में प्राधिकरण द्वारा शमन मानचित्रों एवं नोटिसों के निस्तारण प्रभावी रूप से सुनिश्चित् किये जाने हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण सभागार में प्रत्येक बृहस्पतिवार को नोटिस सुनवाई एवं मानचित्र निस्तारण कैम्प आयोजित किया जायेगा तथा समस्त भवन स्वामियों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा ताकि वाराणसी शहर के आम जनमानस उससे लाभान्वित होते हुए आयोजित किये जाने वाले कैम्प का पूरा लाभ उठा सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2375


सबरंग