MENU

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने 23.96 करोड़ धनराशि की 54 निर्माण परियोजनाओं का किया शिलान्यास कहा इन परियोजनाओं का लाभ सीधे-सीधे जनता को मिलेगा



 15/Mar/24

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुलाब बाग स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा क्षेत्र उत्तरी में पूर्वांचल निधि, विकास निधि, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, डूडा आदि विभागों के लगभग 23.96 करोड़ से अधिक धनराशि की 54 निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 1.96 करोड़ से विधान सभा क्षेत्र में बनने वाले ओपन जीम का भी शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यों में 5.95 करोड़ लागत पूर्वांचल एवं विधायक निधि, 15वें वित्त आयोग से 12.67 करोड़, नगरीय विकास अभिकरण डूडा के 5.34 करोड़ के 54 कार्यों सहित अन्य कार्य सम्मिलित है। 104 कालोनियों में ओपन जिम स्थापित होगे। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा आज जिन निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, वह सभी सीधे-सीधे जनता की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से इसका लाभ लोगों को मिलेगा। मंत्री ने मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं का आज शिलान्यास हो गया है, उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तरी विधानसभा के संयोजक अरविंद सिंह, पार्षद संजय जयसवाल, संदीप रघुवंशी, सुजीत गुप्ता, अरविंद जैसवाल एवं अन्य अन्य लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7906


सबरंग