MENU

सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा में छात्राओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक



 14/Mar/24

आज दिनांक 14 मार्च 2024 को युवा कार्य मंत्रालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय द्वारा "मेरा पहला वोट देश के लिए"चलाए जा रहे अभियान में सनबीम वोमेंस कॉलेज वरुणा ने भाग लिया तथा महाविद्यालय के प्रांगण में आज के युवा छात्राओं को जागरूक करने हेतु मतदान पर व्याख्यान का आयोजन किया गयाजिसके मुख्य अतिथि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुलवंत सिंह थे। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. शालिनी सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव सिंह ने शाल एवम् पौधे देकर किया। एक मतदान किस प्रकार सशक्त समाज की रूप रेखा निर्धारित करता है इस बात को मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को बताने का प्रयास किया। भारत का नागरिक होने के नाते आपका दायित्व बनता है कि आप अपने मत का प्रयोग करें। आपका एक-एक मत सुदृढ़ भारत के नीव को मजबूत करता है अतः हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता रैली इलेक्टोरल बोर्ड और राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से निकाली गई ताकि जनमानस भी इसकी महत्ता को जान पाए और मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करने के लिए सहर्ष पोलिंग बूथ पर जाए।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा इस पूरे कार्यक्रम का निर्देशन इलेक्टोरल बोर्ड सदस्य डॉ. केपी सिंह, स्वाति श्रीवास्तव एवम् एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितु सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6193


सबरंग