MENU

काशी विद्यापीठ एनएसएस के दूसरे दिन का शिविर गायत्री शक्तिपीठ नगवा मे सफलतापूर्वक संपन्न



 13/Mar/24

 लोकतंत्र की यही पुकार मतदान है अपना अधिकार

वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के सात दिवसीय विशेष दिनरात शिविर के दूसरे दिन की शुभारंभ  गायत्री माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉक्टर रविंद्र कुमार गौतम के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ पारिजात सौरभ, डॉ हंसराज, डॉ ध्यानेंद्र कुमार मिश्र, एवम डॉ धनंजय कुमार शर्मा के देखरेख में स्वयंसेवकों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता से प्रारंभ की गई, स्लोगन प्रतियोगिता का शीर्षक मतदाता जागरूकता पर आधारित था इस पर सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने मताधिकार के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि मतदान क्यों आवश्यक है तथा लोकतंत्र में इसकी क्या महत्ता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारिजात सौरभ ने  सभी स्वयंसेवकों को मतदान के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि न केवल वह मतदान करें बल्कि दूसरे  मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।कार्यक्रम अधिकारी डॉ ध्यानेंद्र कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी स्वयंसेवकों को मतदान करते समय राष्ट्र भावना एवं विकास को ध्यान में रखकर मतदान करना चाहिए, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ हंसराज एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ धनंजय कुमार शर्मा ने किया, कार्यक्रम में काफी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5275


सबरंग