MENU

वीडीए की महायोजना 2031 से बहुमंजिलि भवनों व इमारतों का रास्‍ता हुआ साफ : पुलकित गर्ग, उपाध्‍यक्ष



 13/Mar/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग व सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में वाराणसी विकास प्राधिकरण के सभागार में महायोजना-2031 पुनरीक्षित का अनावरण किया गया। नगर नियोजक प्रभात कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि सारनाथ क्षेत्राअन्तर्गत निर्माण कार्य पर प्रतिबंध हटाते हुए पुरातत्व विभाग से सम्पर्क स्थापित कर आवासीय निर्माण हेतु अनुमान्यता प्रदान की गई तथा मुख्य स्थानों जैसे सर्किट हाउस, डीएम रेजिडेंस, डिस्ट्रिक्ट जज रेजिडेंस में इमारतों की पूर्व ऊँचाई 12.5 से बढ़ाकर 17.5 मीटर की गई।

मौके पर सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, संयुक्त सचिव परमानंद यादव, प्राधिकरण बोर्ड सदस्य अंबरिश सिंह (भोला), साधना बेदांती, प्रदीप अग्रहरी, पूर्वांचल रियल एस्टेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, आर्किटेक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यगण, क्रेडाई, बिल्डर एसोसिएशन व इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष व सदस्यगण आदि लोग उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4415


सबरंग