MENU

तेंदूपत्ता परामर्शदात्री समिति-2024 की बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न



 12/Mar/24

विगत वर्ष के दर रु०1815.00 प्रति मानक बोरा में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर वर्ष 2024 में क्रय दर निर्धारण करने का मत प्रकट किया गया

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में तेंदूपत्ता परामर्शदात्री समिति-2024 की समन्वय बैठक आयोजित हुई जिसमें 2024-25 हेतु वाराणसी मण्डल के अन्तर्गत तेन्दू पत्ता संग्रहण/क्रय दर निर्धारण हेतु प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। तेन्दू पत्ता संग्रहण दर का निर्धारण (i) क्षेत्र में तेन्दू पत्तों की गुणवत्ता, (ii) क्षेत्र में उपलब्ध परिवहन व्यवस्था, (iii) तेन्दू पत्ता परिवहन की लागत तथा (iv) क्षेत्र में सामान्य पारिश्रमिक दर आदि को ध्यान में रखकर किया जाता है।

तेन्दू पत्ता व्यवसायी संघ के नामित सदस्यों द्वारा विगत वर्ष के दर रु० 1815.00 प्रति मानक बोरा में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर वर्ष 2024 में क्रय दर निर्धारण करने का मत प्रकट किया गया। उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2024 हेतु निम्न प्रकार संग्रहण दरें निर्धारित किये जाने की संस्तुति की गयी जिसमें सरकारी वनों से तेन्दू पत्ता संग्रहण हेतु निर्धारित क्रय दर पर (प्रति मानक बोरा) : रु० 1996 तथा निजी भूमि में संग्रहित तेन्दू पत्ता हेतु निर्धारित क्रय दर (प्रति मानक बोरा) रु० 2007 तय किया गया।

बैठक में डीएफओ वाराणसी सुश्री स्वाति, डीएफओ काशी दिलीप कुमार, सुजाय बनर्जी क्षेत्रीय प्रबंधक वन निगम प्रयागराज, व्यवसायिक संघ के अशोक चक्रवाल, मो असलम आदि लोग जुड़े थे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2132


सबरंग