MENU

समस्त 85 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा होगी



 11/Mar/24

फार्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड www.eci.gov.in के होम पेज पर MENU के अन्तर्गत Candidate nomination and other forms के लिंक पर भी उपलब्ध है

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम् दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करायी गयी है।

उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने समस्त 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को बताया है कि वे स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने हेतु निर्धारित फार्म-12डी में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं।उपरोक्त फार्म-12डी अधिसूचना जारी होने के 5 दिवसों के अन्दर सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर 85 वर्ष की आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा तथा भरा हुआ फार्म-12डी प्राप्त किया जाएगा। उक्त फार्म-12डी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड www.eci.gov.in के होम पेज पर MENU के अन्तर्गत Candidate nomination and other forms के लिंक पर उपलब्ध है, जहाँ से इसे डाउनलोड करके भरकर सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में जमा कराया जाएगा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2604


सबरंग