वाराणसी। सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्टेंशन प्रोग्राम (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य के अंदर शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत वाराणसी के सौ किसानों का दल रविवार को अयोध्या के लिए रवाना हुआ। जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या ने किसानों के भ्रमण दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। इस दौरान उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग एवं हरिओम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान किसानों का दल आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज, बाराबंकी के प्रगतिशील किसान पद्मश्री रामसरन वर्मा के प्रक्षेत्र का भ्रमण कर खेती की नवीनतम तकनीकों से रूबरू होंगे।
किसानों के दल में विजय वर्मा, जितेंद्र सिंह, गौरीशंकर, सुधाकर प्रजापति, राजबली सहित सौ किसान शामिल हैं।