MENU

New year 2020 के स्वागत में होटल ग्रेपवाइन में आ रही बालीवुड सिंगर मल्लिका मल्होत्रा व महक मल्होत्रा



 31/Dec/19

नए साल का स्वागत करने के लिए वैसे तो हर कोई कुछ न कुछ नया करने का प्लान करता है। ऐसी ही कुछ रामनगर स्थित होटल ग्रेपवाइन में होने जा रहा है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी होटल ग्रेपवाइन द्वारा 31 दिसंबर की शाम को ग्रैंड सेलिब्रेशन बॉलीवुड धमाल करने जा रहा है। 31 दिसंबर की शाम को यादगार बनाने आ रही है मुंबई की ख्याति प्राप्त कलाकार मशहूर सिंगर एवं सेलिब्रिटी मल्लिका मल्होत्रा व महेक मल्होत्रा। उपरोक्त जानकारी होटल ग्रेपवाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में होटल के जनरल मैनेजर सी. बी. सिंह ने पत्रकारों को दी।

होटल के डायरेक्टर कुनाल चौरसिया व शिवम चौरसिया ने कहा कि होटल ग्रेपवाइन की यह चौथी वर्षगांठ है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड राकस्टार मल्लिका मल्होत्रा व महक मल्होत्रा के द्वारा शाम 7:30 बजे से शुरू होकर मनोरंजन का ये सुहाना सफर नववर्ष 2020 के स्वागत तक चलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत एल.ई.डी. लाइट शो बैंड डी. जे., आतिशबाजी का आयोजन बनारस वासियों के लिए बिल्कुल नया होगा। कार्यक्रम के दौरान ही लकी ड्रा के द्वारा विभिन्न प्रकार के गिफ्ट वाउचर से आए हुए अतिथियों को पुरस्कृत किया जायेगा। एक्जक्यूटिव शेफ रमाकांत द्वारा 200 से ज्यादा वेज एवं नानवेज डिशेज के साथ पंजाबी फूड, अवधी, राजस्थानी एवं पूर्वांचल के विशिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था गेस्टो के लिए की गई हैं। लैविश लाइव बुके व अनलिमिटेड माकटेल एवं काकटेल के विभिन्न पैकेज, के द्वारा इस शानदार आयोजन का लुफ्त उठा सकते हैं। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से कुनाल चौरसिया, शिवम चौरसिया, अजय यादव, अमरेश त्रिपाठी, रितेश, मनीष मिश्र, संतोष मिश्र मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9952


सबरंग