MENU

भारतीय जनता पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ एक महत्वपूर्ण विंग : डॉ.अशोक राय



 10/Mar/24

सांस्कृतिक व स्वास्थ्य की संवृद्धि से भारत विश्व गुरु होगा : डॉ. अभय मणि 

समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास करना भारतीय जनता पार्टी का ही उद्देश्य है 

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र उत्तर प्रदेश की ओर से रविवार को लहुराबीर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ बी सी रॉय सभागार में चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें काशी क्षेत्र के कुल 16 जिलों के चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित सैकड़ो चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।
भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक  डॉ.अशोक राय के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश संयोजक डॉक्टर अभय मणि त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि डॉ अजीत सैहल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय दंत विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर टीपी चतुर्वेदी, डॉ सुनील मिश्रा, डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव, डॉक्टर अशोक सिंह ने  सामूहिक रूप से डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा सम्मेलन का शुभारंभ किया। डॉ. अशोक राय ने डॉक्टर अभय मणि त्रिपाठी का अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो  देकर भव्य स्वागत किया। 
डॉ अशोक राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि चिकित्सा सम्मेलन की सफलता बिना आप लोंगो के आये पूरा नही हो सकता था। 
डॉक्टर अभय मणि त्रिपाठी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि खुलकर बोलना चाहिए तभी देश का और स्वयं का विकास होगा।अगर प्रधानमंत्री ने  2047 में विकसित भारत का सपना देखा है तो उसमें चिकित्सा प्रकोष्ठ का महत्वपूर्ण योगदान होना चाहिए। उन्होंने सरकार की ओर से चिकित्सकों के लिए चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं से सभी को अवगत कराते के लिए चिकित्सकों के समस्याओं की समाधान के लिए सुझाव भी मांगा। काशी क्षेत्र के 16 जिलों से आए चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी और सैकड़ो चिकित्सकों से उन्होंने देश की समृद्धि के लिए श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया उन्होंने सभी चिकित्सकों से है संकल्प दिलाया कि इस बार सही में केंद्र में 400 पार की सरकार बननी चाहिए प्रत्येक चिकित्सक 370 वोटो के लिए अभी से लग जाए। क्योंकि यह 50 दिन का समय ही देश की तरक्की अर्थव्यवस्था और समृद्धि का समय है।डॉक्टर अभय मणि त्रिपाठी चिकित्सा प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र की चिकित्सा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए  संयोजक डॉ अशोक रे को बधाई देते हुए कहा कि  हमारे पास छह क्षेत्र हैं लेकिन जब काशी क्षेत्र में कार्यक्रम की बारी आती है तो हम निश्चितं हो जीते है क्योंकि यँहा मुझे मालूम है कि यहाँ अशोक राय जी हैं। डॉक्टर अशोक राय जी प्रख्यात चिकित्सक जिन्होंने समाज में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा कार्य  कर रहे हैं। आज 10 मार्च को हम यह सम्मेलन कर रहे हैं हमारे पास समय अगर देखेंगे तो मुश्किल से कुछ ही हफ़्तों का है, चिकित्सा प्रकोष्ठ की क्या भूमिका है चिकित्सकों की क्या भूमिका ये हमे इस लोकसभा चुनाव में पार्टी को दिखाना होगा।   हम तो अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसमें 10 करोड़ सदस्य हैं दो करोड़ कार्यकर्ता है लेकिन आप तो भाग्यशाली लोग हैं जो राष्ट्र का विकास का नेतृत्व कर रहे हैं उनके लिए उनको प्रधानमंत्री बनने के लिए आप अपना कमल के बटन पर वोट दबाते हैं और काशी के क्षेत्र में रहते हैं ऐसे आप सभी लोगों को मैं हृदय से प्रणाम करता हूं। जर्मनी और जापान को छोड़ते हुए भारत तीसरी विश्व शक्ति बनने जा रहा है ।सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी आपने भी देखा होगा बिना किसी ह्यूमन लॉस के हमारे लोग गए और जितने भी आतंकवादी कैंप थे और लगभग 400 की संख्या में सभी आतंकवादियों को खत्म करके और वापस बिना किसी जनहानि के वापस आते यह भारत है। यह मजबूत भारत। आतंकवाद जो कश्मीर से उठ के देश के कोने-कोने में इसी काशी में हुआ आतंकी घटना हुई थी लेकिन आज कश्मीर में भी आतंकवाद समाप्त होने की ओर है वहां भी  विकास की  धारा बह रही है। यह भारत है। उन्होंने सभी को आश्वश्त किया कि चिकित्सक की जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए लगातार कार्य किया जाता रहेगा उन्होंने सभी से सुझाव भी मांगा और आह्वान किया कि इस बार प्रत्येक चिकित्सक 370 वोट के लिए कार्य करेंगे।
कहा कि राम मंदिर संस्कृति को विकसित करने का संदेश है। और जिस देश की संस्कृति मजबूत होती है वही देष विकसित होता है। वर्ष 2014 से स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा जो भी कार्य देशभर में किया जा रहा है वह पिछले 70 सालों से नहीं हुआ मेडिकल कॉलेज लैब सरकारी अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं यह भाजपा की देन है। 

डॉ सुनील मिश्रा ने कहा कि चिकित्सक जो भी संदेश देता है समाज में सकारात्मक रूप से संचालित होती है चिकित्सक के माध्यम से ही आयुष्मान कार्ड हो या सरकार की तरफ से चिकित्सकीय योजनाएं वह चिकित्सकों के माध्यम से ही जनता तक जाती है। काशी हिन्दू विश्वविधयालय दन्त विभग्ग के प्रो डॉ. टी पी चतुर्वेदी ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही अच्छा शरीर बनाता है।केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य के लिए जो कार्य किया जा रहा वह अद्वितीय है। डॉ शशि कला सिंह का प्रदेश संयोजक ने बुके देकर सम्मान किया। डॉ अजित सैगल ने कहां की आज अगर हम सब चिकित्सक एक मंच पर एकत्र हुए हैं तो उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ही योगदान है, हर जिले में मेडिकल कॉलेज है। और हर जिले के सरकारी अस्पतालों में अत्यधुनिक सुविधा मिलने लगी है। अब जनता सरकारी अस्पतालों में इलाज करा रही है। मेडिकल कॉलेज और लैब की स्थापना  केंद्र सरकार हर जिले में कर रही है। कहां की इंडियन हेल्थ सर्विस होना चाहिए जैसे इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज है वैसे ही हेल्थ चाहिए जिसके तहत प्रशासनिक अधिकारी भी हमारी समस्यायों को समझ सकेंगे।इस दौरान बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे। धन्यवाद डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव व संचालन डॉक्टर ओपी सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7369


सबरंग