MENU

नगर निगम के शहीद उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का मंत्री रविन्‍द्र जायसवाल ने किया शुभारंभ



 09/Mar/24

वाराणसी। केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी विकास योजनाओं एवं उपलब्धियां पर आधारित सूचना विभाग द्वारा नगर निगम के शहीद उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय (09-11 मार्च) "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास" विषयक विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शनिवार को फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने जनकल्याणकारी एवं जनहितकारी विकास योजनाओं के माध्यम से लोगो के सुख सुविधा का विशेष ध्यान रख रही हैं। इतना ही नहीं लोगो के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि पिछली सरकारों के विगत 70 वर्षो के कार्यकाल पर मोदी सरकार के 10 वर्ष कई गुना भारी है। सूचना विभाग की प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य के लिए इसे प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सर प्लस राजस्व वाला राज्य 2016-17 में राजस्व लगभग 86000 करोड़ रुपए था, जो 71 फ़ीसदी की वृद्धि के साथ 2022-23 में 1.47 लाख करोड़ रुपए से अधिक हुआ। अपराध नियंत्रण के मामले में उत्तर प्रदेश जीरो टॉलरेंस वाला प्रदेश है।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सूचना विभाग के लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों की जवाब दे ही है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को भौतिक रूप से फोटोग्राफ एवं डाटा के साथ प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने लोगों से सूचना विभाग के प्रदर्शनी का एक बार अवश्य अवलोकन किए जाने की अपील की। प्रदर्शनी में "हमारा संकल्प विकसित भारत" मोदी की गारंटी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से कोई भूखा नहीं रहेगा उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन का उपहार, 6 एक्सप्रेस वे संचालित 7 एक्सप्रेस निर्माणाधीन, उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग यू पी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश एमओयू, 2 करोड़ से अधिक परिवारों तक नल द्वारा शुद्ध पेयजल, अंतरदेशीय जलमार्ग वाराणसी से हल्दिया,सुपर रफ्तार से सुगन सफर मेरठ से दिल्ली तक 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर रैपिड रेल, करके दिखाएं जो डबल इंजन की सरकार है वो, डिजिटल उत्तर प्रदेश, डिजिटल लेनदेन के मामले में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर, नोएडा (जेवर) में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण, 58000 बी सी सखी का चयन, प्रकृति और परमात्मा की अनुकंपा का उत्तर प्रदेश, श्रेष्ठतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में श्री अयोध्या धाम पुनरप्रतिष्ठित डबल इंजन की सरकार द्वारा 31000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का क्रियान्वयन, 1.40 लाख विद्यालयों का कायाकल्प, 2.61 शौचालय का निर्माण, उद्योग लगाना और चलाना हुआ आसान, 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां, सर प्लस राजस्व वाला राज्य 2016-17 में राजस्व लगभग 86000 करोड़ रुपए था, जो 71 फ़ीसदी की वृद्धि के साथ 2022-23 में 1.47 लाख करोड़ रुपए से अधिक हुआ, 36000 करोड़ रुपए से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण मोचन, विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म, बैग व स्टेशनरी के लिए डीबीटी के माध्यम से 1200, 10 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर 1.05 करोड़ से अधिक महिलाओं को रोजगार, यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शानदार आयोजन, अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति, गोरखपुर में विश्व स्तरीय वॉटर स्पोर्ट्स कंपलेक्स, पर्यटकों का सबसे पसंदीदा राज्य उत्तर प्रदेश, स्वदेशी उत्पादों के निर्यात व देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में 55.83 लाख से अधिक परिवारो को अपनी छत आदि योजनाओं की कुल 55 डिस्प्ले किया गया हैं।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4700


सबरंग