MENU

एक जनवरी से हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में लगेगा नि:शुल्क स्वस्थ महामेला



 31/Dec/19

हेरिटेज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, NH-2, जीटी रोड, बाईपास, भदवर वाराणसी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क स्वास्थ महामेले का आयोजन एक जनवरी से किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार के पेट के ऑपरेशन जैसे :- पथरी, ह्यड्रोशील, बवासीर के अतिरिक्त नार्मल व ऑपरेशन द्वारा प्रसव, बच्चेदानी का ऑपरेशन साथ ही हड्डी के सभी ऑपरेशन, कुल्हा व घुटना प्रत्यारोपण, नाक - कान, गला, बच्चों की सभी प्रकार की बीमारिया, टीबी की आदि का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क किया जा रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाये और इस मैसेज को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाएं।

किसी विशेष जानकारी के लिए सीधे संपर्क करें मोबाईल नम्बर 7408602222 ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4936


सबरंग