वाराणसी। शासन के निर्देशानुसार राजकीय कृषि बीज भण्डारों से वितरित होने वाले बीजों एवं जिप्सम पर एट सोर्स अनुदान उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के सभी राजकीय कृषि बीज़ भण्डारों पर किसान भाइयों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व व्यवस्था के अनुसार राजकीय कृषि बीज भण्डारों से बीज एवं अन्य कृषि निवेश कय करने पर किसान भाइयों द्वारा कृषि निवेश का पूरा मूल्य जमा किया जाता था तथा अनुदान की धनराशि डीबीटी के माध्यम से कृषक को प्राप्त होता था। लेकिन वर्तमान व्यवस्था के अनुसार किसान भाई को अपने किसान पंजीकरण एवं आधार कार्ड के साथ राजकीय कृषि बीज भण्डार पर उपस्थित होकर पीओएस मशीन से आधार अथेन्टीकेशन के पश्चात योजना में अनुमन्य अनुदान की कटौती के बाद अवशेष धनराशि (कृषक अंश) जमा करना होगा। साथ ही कृषक अंश की धनराशि का भुगतान डिजिटल माध्यम से भी किया जा सकता है। किसान भाइयों से अपील की गयी कि कृषि निवेश कय करने के पश्चात पीओएस मशीन से प्रिन्ट रसीद अवश्य प्राप्त करें।