पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों वीडीए की कड़ी कार्यवाही अवैध निर्माण के विरूद्ध जारी है, जिससे पूरे शहर में एक हड़कंप सा माहौल बन चुका है। किसी भी वार्ड, मोहल्ले में हो रहे अवैध निर्माण की अगर सूचना वाराणसी विकास प्राधिकरण को चल जा रही है उसके फौरन बाद ही वीडीए के द्वारा वहां कार्यवाही शुरू हो जा रही है। वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा वार्ड-सारनाथ के अतर्गत मौजा गोसाईपुर नया बाज़ार आजमगढ़ रोड वार्ड-सारनाथ, जिला-वाराणसी पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 20'x100' के क्षेत्रफल में किये गये निर्माण कार्य को सम्पूर्ण अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा-27, 28(i) व 28 (ii) के अन्तर्गत दिनांक 05.02.2024 को अनधिकृत निर्माण को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी हेतु सौंप दिया गया।
इसी कड़ी में लमही स्थित जोन कार्यालय सारनाथ आदमपुर एवं जैतपुरा तथा मुंशी प्रेमचंद जी के स्मारक स्थल, पैतृक आवास, पुस्तकालय, शोध संस्थान एवं तालाब का क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी सुभाष चंद्र यादव के साथ भ्रमण किया एवं विचार विमर्श किया की यहां पर पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा कैसे बढ़ाया जा सके मौके का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जोन के बाबू से कार्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं जोन कार्यालय के साफ सफाई का दिशा निर्देश दिया। मौके पर संरक्षक सुरेश दुबे भी मौजूद रहे।