MENU

देश विरोधी कार्यों में लिप्त है भाजपा : प्रो. गौरव बल्लभ त्रिपाठी 



 31/Dec/19

वाराणसी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ त्रिपाठी ने 30 दिसंबर लहुराबीर स्थित पल्लवी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर देश विरोधी कार्यों में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को सबसे असफल सरकार है । कहा कि आज देश मे एनआरसी और सीसीए के नाम पर जो असंतोष व्याप्त है उसकी वास्तविक वजह देश के लोगों को वास्तविक मुद्दों से गुमराह करना है । यह देश संघीय ढांचे पर बना है । ऐसे में केंद्र सरकार को राज्यों की मूल भावनाओं का सम्मान करना चाहिए । जनता में आज जो असंतोष व्याप्त है उसे नफरत भरी नजर से नहैं बल्कि प्यार और सौहार्द से दूर करने का प्रयास करना चाहिए । पिछले छह साल मे देश की जीडीपी, मुद्रास्फीति, उत्पादन, बेरोजगारी, मंहगाई की बढ़ती स्थिति से देश में जो असंतोष व्याप्त है, उसको दूर न कर नोटबंदी की तरह देश की जनता को लाइनों में खड़ा करना चाहते हैं। वस्तुतः नागरिकता संशोधन विधेयक के माध्यम से मोदी सरकार देश की जनता को साम्प्रदायिक दंगे की आँच में झोंकना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक मंचों से झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं। मोदी सरकार फिजूल की बातों में उलझाकर देश के लोगों को सिर्फ और सिर्फ गुमराह कर रही है । सीएए अधिनियम संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। भाजपा के लोग शायद भगवा रंग की अहमियत को नहीं जानते। भगवा रंग वैराग्य और त्याग का प्रतीक है, जबकि भाजपा के लोगों के लिए भगवा रंग अपराध और अत्याचार का प्रतीक है ।
प्रो. गौरव वल्लभ त्रिपाठी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की जनता के लिये भरोसे का प्रतीक है । कांग्रेस पार्टी भारत के संविधान को कभी भी कमजोर नही होने देगी । बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखा गया संविधान सम्पूर्ण भारत की इबारत है। हम हर स्तर पर इसकी मूल भावना को सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे।
पत्रकार वार्ता में पूर्व विधायक अजय राय, जिला एवं महानगर अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, पूर्व महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी , शैलेंद्र सिंह, गौरव कपूर सहित दर्जनो की संख में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे । प्रेस वार्ता से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रो. गौरव वल्लभ त्रिपाठी का माल्यार्पण कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी शैलेन्द्र सिंह, डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह ने निभाई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9659


सबरंग