वाराणसी। करखियांव स्थित बनास काशी डेयरी संकुल प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने भ्रमण किया, इस दौरान काशीवासियों को अपने संक्षिप्त उद्बोधन में आयुष मंत्री डॉ. दयालु ने कहा कि बनास काशी डेयरी संकुल से न सिर्फ पूर्वांचल में दुग्ध क्षेत्र में क्रांति आएगी बल्कि पूर्वांचल के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस प्लांट के शुरू हो जाने से अब पशुपालकों को दूध बेचने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें दूध की सही कीमत भी मिल जाएगी। डॉ. दयालु ने बताया कि इस प्लांट में आइसक्रीम, पनीर, घी, छाछ, लस्सी और पारंपरिक मिठाइयों का उत्पादन हो रहा है। आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि बनास काशी डेयरी संकुल द्वारा किसानों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इन्हें सही मूल्य के साथ अच्छे नस्ल के पशु भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें पशुपालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दुग्ध उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। वर्ष 2014 से देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। काशी में तो मोदी जी ने जो विकास की गंगा बहाई और विकास के जो कार्य किये उन्हें उंगलियों पर भी नहीं गिना जा सकता। वाराणसी में विकास कितनी तेज गति से हो रहा है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आपके सामने है। आज से दो वर्ष पूर्व काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अमूल प्लांट का शिलान्यास किया था, जो इतने अल्प समय में आकार ले चुका है। गत 23 फरवरी को पीएम मोदी ने इसका लोकार्पण कर काशीवासियों को बड़ी भेंट दी। इस प्लांट के शुरू हो जाने से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके लिए काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काशीवासियों की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद।
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की जनता के प्रतिदिन चल रहे बनास काशी डेयरी संकुल के भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अंतर्गत आने वाले मदनपुरा, सोनारपुरा, भेलूपुर, लक्सा आदि क्षेत्रों में निवास करने वाले पशुपालकों, दुग्ध उत्पादकों, शिक्षक, छात्र-छात्राओं आदि ने पूरे प्लांट का भ्रमण किया। आधुनिक तकनीक से ऑटोमेटिक मशीन द्वारा हो रहे उत्पादन को देखा, आधुनिक तरीके से बने अमूल प्लांट में काशी वासियों ने खूब सेल्फी ली।
भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के वासियों के अमूल प्लांट भ्रमण का कार्यक्रम अभी प्रतिदिन जारी रहेगा। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में कुल संगठनात्मक 21 मंडल आते हैं। इनमें आठ मंडलों के निवासियों का भ्रमण कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है।
काशीवासियों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एमएलसी एवं वाराणसी लोकसभा के समन्यवक अश्वनी त्यागी, प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, जिला महामंत्री संजय सोनकर, महानगर महामंत्री अशोक पटेल, शोभनाथ यादव, गौरव राठी, संतोष सैनी, शत्रुघ्न पटेल एवं बनास काशी डेयरी संकुल के डिप्टी मैनेजर दिनेश चौधरी सहयोग के रूप में उपस्थित थे।